करनाल: आज 26 जनवरी, गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने करनाल स्थित शहीद स्मारक पर पहुंचकर देश की रक्षा में प्राण न्योछावर करने वाले अमर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। ध्वजारोहण कार्यक्रम के लिए करनाल पुलिस लाइन पहुंचने से पहले विधानसभा अध्यक्ष ने शहीद स्मारक पर माथा टेका और शहीदों के सम्मान में अपनी पत्नी सहित नमन किया।
इस विशेष अवसर पर शहीद स्मारक का वातावरण देशभक्ति के नारों से गुंजायमान रहा। विधानसभा अध्यक्ष ने वहां मौजूद कई पूर्व सैन्य अधिकारियों, मेजरों और कर्नलों से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की। इन ‘वार हीरोज’ ने अपने पूरे जीवन को देश के नाम समर्पित किया है, और उनके साथ बिताए पल समारोह के सबसे प्रेरणादायक क्षण रहे। प्रशासनिक अधिकारियों, जिनमें पुलिस अधीक्षक और उपायुक्त भी शामिल थे, ने भी एक-एक कर शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि दी।
संवाददाताओं से बातचीत करते हुए हरविंद्र कल्याण ने समस्त देशवासियों और प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने भारतीय संविधान के महत्व पर जोर देते हुए इसे एक ऐसा ‘पवित्र ग्रंथ’ बताया जो राष्ट्र की प्रगति का मार्ग प्रशस्त करता है। उन्होंने कहा कि संविधान न केवल हमें हमारे अधिकारों के प्रति जागरूक करता है, बल्कि हमारे कर्तव्यों का भी बोध कराता है।
विधानसभा अध्यक्ष ने अपने संदेश में देश की मजबूती के लिए प्रत्येक नागरिक को अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन करने का आह्वान किया। उन्होंने शहीद स्मारक पर रखी विजिटर बुक में अपने विचार भी साझा किए। स्मारक पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की याद में बनाई गई भव्य रंगोली ने सभी का ध्यान आकर्षित किया। शहीद स्मारक पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने के पश्चात विधानसभा अध्यक्ष करनाल पुलिस लाइन के लिए रवाना हुए, जहां जिला प्रशासन द्वारा आयोजित मुख्य समारोह में ध्वजारोहण का कार्यक्रम सुनिश्चित किया गया।