- विधार्थियों को कॉलेजों की नई बिल्डिंग नहीं मिली
करनाल: ब्रेकिंग न्यूज
जिले 11 सरकारी कॉलेज में से पांच के पास खुद का भवन नहीं है। इनमें से दो कॉलेज तो मंदिर के भवन में चल रहे हैं तो एक आईटीआई की बिल्डिंग में तो एक गुरुकुल के पुराने भवन में चल रहा है। इनमें कुछ के भवन का निर्माण तो पिछले लंबे समय से चल रहा है तो कुछ कॉलेज की अभी जमीन ही मिली है। पीडब्ल्यूडी की ओर से अभी तक पांच साल बीतने के बाद भी कॉलेज निर्माण के प्रोजेक्ट पूरे नहीं हो पाए है। दइन कॉलेज में 2000 से अधिक विद्यार्थी है। जो कॉलेज की खुद की बिल्डिंग नहीं है तो विधार्थियों को काफी निराशा झेलनी पड़ रही है। लेकिन उन्होंने कॉलेज में दाखिला ले लिया था तो अब पढ़ाई करने के साथ नई बिल्डिंग का इंतजार कर रहे हैं।
ये है वे कॉलेज, जिनकीअपनी बिल्डिंग नहीं है
राजकीय महाविद्यालय पाढ़ा, जिसकी अलग से बिल्डिंग बन रही है। फिलहाल वह गुरुकुल में चल रहा है। राजकीय महिला महाविद्यालय तरावड़ी, जो नीलोखेड़ी स्थित मंदिर में चल रहा है। राजकीय महिला महाविद्यालय बसताड़ा आईटीआई भवन में चल रहा है। राजकीय महाविद्यालय निगदू मंदिर में चल रहा है। राजकीय महिला महाविद्यालय बस्तली का भी यही हाल है।
वर्जन
जिले के पांच कॉलेजों के निर्माण कार्य को लेकर प्रोसेस चला हुआ है। पिछली एजेंसी के टेंडर रद करने के बाद विभाग की ओर से दोबारा से प्रोजेक्ट के रफ एस्टीमेट हेड ऑफिस भेजे हुए है। जल्द ही विभाग की ओर से अप्रूवल आते ही प्रोजेक्ट शुरु की जाएगी ।
शैलेंद्र भाटिया, एसडीओ, पीडब्ल्यूडी करनाल ।