January 26, 2026
26 Jan 5

करनाल की ठंडी सड़क और सिविल लाइंस क्षेत्र में यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ पुलिस ने अपना शिकंजा कस दिया है। सिविल लाइंस थाना पुलिस की विभिन्न टीमें इन दिनों सड़कों पर सघन चेकिंग अभियान चला रही हैं। इस अभियान के तहत विशेष रूप से उन बुलेट बाइक चालकों को निशाना बनाया जा रहा है जो साइलेंसर के जरिए पटाखों जैसी आवाज निकालते हैं। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि पटाखे बजाने वाली किसी भी बुलेट बाइक को बख्शा नहीं जाएगा और उसे तुरंत इंपाउंड (जब्त) कर लिया जाएगा।

पुलिस की यह कार्रवाई केवल दो पहिया वाहनों तक ही सीमित नहीं है। चार पहिया वाहनों की भी गहनता से जांच की जा रही है। जिन गाड़ियों में क्षमता से अधिक तेज आवाज (हाई वॉल्यूम) में म्यूजिक सिस्टम बजता पाया जा रहा है या जिन वाहनों के शीशों पर काली फिल्म/जाली लगी है, उनके खिलाफ भी सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त, प्रेशर हॉर्न और मॉडिफाइड साइलेंसर वाली गाड़ियों के भारी भरकम चालान काटे जा रहे हैं।

सिविल लाइंस थाना प्रभारी रामलाल खुद अपनी टीम के साथ मौके पर मौजूद रहकर इस अभियान की कमान संभाल रहे हैं। उन्होंने बताया कि रात 12 बजे के बाद भी यह चेकिंग अभियान निरंतर जारी रहता है। अभियान के दौरान शराब पीकर हुड़दंगबाजी करने वालों और यातायात के नियमों का उल्लंघन कर एक बाइक पर तीन या चार सवारी बैठाने वाले युवकों को भी रोका जा रहा है। पुलिस पहले युवाओं को जागरूक कर रही है, लेकिन बार-बार चेतावनी के बावजूद नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

गौरतलब है कि यह अभियान केवल गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में नहीं चलाया जा रहा है। पुलिस प्रशासन ने साफ कर दिया है कि 26 जनवरी के बाद भी यह अभियान इसी तरह निरंतर जारी रहेगा ताकि शहर की शांति व्यवस्था बनी रहे और सड़क हादसों में कमी आए। पुलिस ने पैदल चलने वाले उन लोगों को भी रोककर पूछताछ की जिन्होंने अपने चेहरे ढके हुए थे। शहरवासियों से अपील की गई है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और पुलिस का सहयोग करें ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से बचा जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.