करनाल/दीपाली धीमान : करनाल से भाजपा प्रत्याशी जगमोहन आनन्द मंगलवार को शिव कालोनी स्थित भठ सिख गुरुद्वारा, कर्ण विहार, शिव कालोनी, कलामपुरा, आर्य समाज मंदिर, सैक्टर-6, अंसल टाउन, देवेन्द्र बत्तरा के निवास, सैक्टर-9, उपकार कालोनी एवं सैक्टर-13 करनाल में जनसम्पर्क करने लोगों के बीच पहुंचे, जहां उन्हें लोगों का भारी जन समर्थन प्राप्त हुआ।
सर्वप्रथम आज जगमोहन आनन्द ने देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस पर श्रीकृष्ण गौशाला पहुंचकर गौमाता की पूजा अर्चना और गौमाता को चारा खिलाया और प्रधानमंत्री की लम्बी आयु की कामना की। इसके पश्चात स्व. पूर्व डिप्टी स्पीकर वेदपाल के सुपुत्र विजयपाल के निवास पर पहुंचे और उनसे मुलाकात की।
इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ विचार-विमर्श किया और आगामी योजनाओं पर चर्चा की। सभी ने मिलकर संकल्प लिया कि पार्टी आदर्शों और सिद्धांतों को आगे बढ़ाएंगे। तत्पश्चात जगमोहन आनन्द कर्ण विहार स्थित विश्वकर्मा मंदिर में पहुंचे और श्रद्धाभाव से मात्था टेकर आर्शीवाद प्राप्त किया।
उन्होंने भगवान विश्वकर्मा जी की पूजा-अर्चना कर सभी के लिए सुख-स्मृद्धि की कामना की। भाजपा प्रत्याशी जगमोहन आनन्द ने करनाल विधानसभा की जनता को विश्वास दिलाया कि यदि आपका बेटे और भाई को आपने सेवा करने का मौका दिया तो वह करनाल के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। उनके घर के दरवाजे हर वक्त करनाल की जनता के लिए खुले हैं।
उन्होंने कहा कि आने वाली पांच तारीख को कमल के निशान के सामने के बटन को दबाकर उन्हें आर्शीवाद दें। शिव कॉलोनी गली नंबर 9 स्थित भगवान श्री विश्वकर्मा मंदिर में भगवान श्री विश्वकर्मा दिवस के कार्यक्रम में शामिल हुए।
इस अवसर पर पांचाल समाज के लोगों ने आगामी चुनावों में अपना समर्थन देने का आश्वासन दिया। जगमोहन आनन्द ने कहा कि इस समर्थन से हमें अपनी जिम्मेदारियों को और भी अधिक तत्परता से निभाने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने भगवान श्री विश्वकर्मा से सभी की सुख-समृद्धि और विकास की कामना की।