एंटी आटो थेफट टीम के इन्चार्ज उप-निरीक्षक रोहताष सिंह ने गुप्त सुचना के आधार पर अपनी टीम के साथ करनाल में कई स्थानों पर नाकाबंदी की। दौराने नाकाबंदी पुलिस टीम ने मीरा-घाटी चैंक करनाल से प्रीन्स वासी फुंसगढ़ व मेरठ रोड़ करनाल से दीपक वासी राजीव कालोनी करनाल को चोरीषुदा मोटर साईकिलों के साथ गिरफतार किया गया।
पुलिस टीम द्वारा पुछताछ पर दोनों आरोपीयों ने करनाल में वाहन चोरी की अन्य कई वारदातों का खुलासा किया, जो दिनांक 09.04.18 को दोनों आरोपीयों को अदालत के सामने पेशकर दिनांक 12.04.18 तक रिमाण्ड हासिल किया। दिनांक 10.04.18 को करनाल पुलिस की टीम ने सै0-12 करनाल से सिमरजीत वासी खेड़ी सर्फाली को चोरी की मोटर साईकिल सहित गिरफतार किया। जिसे दिनांक 11.04.18 को अदालत के सामने पेषकर एक दिन का रिमांड हासिल किया।
पुलिस टीम द्वारा तीनों आरोपीयों की निषानदेही पर तीन मोटर साईकिल व एक एक्टीवा बरामद की गई। जो पुलिस द्वारा आरोपीयों के कब्जा से कुल 06 मोटर साईकिल व एक एक्टीवा बरामद की गई। आरोपीयों द्वारा इन वाहनों में से 03 मोटर साईकिल व एक एक्टीवा थाना सिविल लाईन क्षेत्र से व एक मोटर साईकिल थाना शहर करनाल क्षेत्र से और एक मोटर साईकिल थाना सदर करनाल व एक मोटर साईकिल थाना इन्द्री क्षेत्र करनाल से चोरी की थी।
जिनके संबंध में मुकदमें पहले ही षिकायतकर्ताओं की षिकायत पर संबंधीत थानों में दर्ज हैं। आज दिनांक 12.04.18 को आरोपीयों की रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद तीनों आरोपीयों को पुनः माननीय अदालत के सामने पेशकर अदालत के आदेष अनुसार जिला जेल करनाल भेज दिया गया।
आरोपी:—-
1. प्रीन्स वासी फुंसगढ़,
2. दीपक वासी राजीव कालोनी करनाल और
3. सिमरजीत वासी खेड़ी सर्फाली