करनाल/कीर्ति कथूरिया : जेसीआई करनाल गोल्ड ने ‘‘विश्व स्वास्थ्य दिवस’’ को अनोखे रूप में मनाया। संस्था द्वारा टर्फ कल्ब सैक्टर 32 करनाल में फैमिली क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया जिसमें संस्था के सदस्यों के साथ-साथ लेडिज विंग व जूनियर जेसीस विंग ने भी फ्रैंडली क्रिकेट मैच खेलकर लुत्फ उठाया।
जेसीस सदस्यों की चार टीम कोलकत्ता नाईट राइडर्स, पंजाब किंग्स, करनाल इंडियनस व दिल्ली कैपिटलस में मुकाबला खेला गया। जेसीरिट विंंग का मुकाबला चंडीगढ़ ब्यूटीज व करनाल क्वीनस के बीच खेला गया। जूनियर जेसीस की प्रतिस्पर्धा माउंटेन मूवर्स, ग्रोईंग स्टडस, जूनियर एवेंजर्स व जूनियर निंजास के बीच रही।
संस्था के प्रधान जेसी रविनंदन गर्ग ने बताया कि आज के भागदौड़ भरे जीवन में हर व्यक्ति अपने आप को स्ट्रैस फ्री रखना चाहता है और खेल से अच्छा कोई और माध्यम नहीं है जो स्वास्थ्य को तो ठीक रखने में सहायक है ही साथ साथ आनंद भी भरपूर देता है।
इस आयोजन के परियोजना सलाहकार जेसी नवदीप बंसल व जेसीरिट पूनम बंसल ने जीतने वाली टीमों को बधाई दी। जीतने वाली टीमों को ट्रॉफी दी गई व रनरअप टीमों को स्मृति चिन्ह देकर उनका उत्साह बढ़ाया।
इस अवसर पर जेसी प्रमोद बंसल, जेसी अनीश गुप्ता, जेसी अशोक गुप्ता, जेसी रजत गुप्ता, जेसी अंकुश गोयल, जेसीरिट नेहा गर्ग, जेसीरिट रेनू गोयल, जेसीरिट नीरु गुप्ता, जेसीरिट रोमा गुप्ता, जेसीरिट शीतू गुप्ता, जेसीरिट सिम्मी बंसल व संस्था के गणमान्य सदस्य मौजूद रहे।