करनाल/कीर्ति कथूरिया : अग्रवाल युवा संगठन की ओर से 24वें अग्रवाल युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन रामलीला भवन में किया गया। समारोह में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की धर्मपत्नी सुमन सैनी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की व अध्यक्षता पूर्व मेयर रेणु बाला गुप्ता ने की।
संजय जिंदल, शीशपाल गुप्ता, विनीत गुप्ता, संजय गुप्ता, विजय गोयल, स्वामी प्रेममूर्ती व बजरंग गर्ग विशेष रूप से मौजूद रहे। संपूर्ण कार्यक्रम अग्रवाल युवा संगठन के प्रधान रमेश जिंदल की देखरेख में हुआ। कार्यक्रम संयोजक अग्रवाल युवा संगठन के प्रधान रमेश जिंदल के अथक प्रयासों की सभी ने मंच से खूब प्रशंसा की।
अतिथिगणों ने समाज के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि देश की आजादी व तरक्की में वैश्य समाज का बड़ा भारी योगदान है। यहां तक कि वैश्य समाज ने व्यापार व उद्योग जगत में भारत देश का नाम विश्व स्तर पर चमकाने का काम किया है। वैश्य समाज द्वारा देश के हर राज्यों में अनेकों संस्थाएं बनाकर सामाजिक व धार्मिक कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि महाराजा अग्रसेन जी ने देश में समाजवाद को बढ़ावा दिया और हर गरीब व जरूरतमंद की मदद की।
पुस्तक का किया विमोचन
सम्मेलन में आए हुए अतिथियों को अग्रवाल युवा संगठन के प्रधान रमेश जिंदल व अन्य पदाधिकारियों ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। अग्रवाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन की पुस्तक का विमोचन किया गया।
इस अवसर पर प्रधान रमेश जिंदल, महासचिव भूषण गोयल, उपप्रधान अरूण अग्रवाल, कोषाध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल, सचिव आशीष मंगल, सचिव कुलदीप गुप्ता, संगठन मंत्री विनय सिंगला, संगठन मंत्री प्रवीण गर्ग, संगठन मंत्री सुरेंद्र जैन, सह संगठन मंत्री अरविंद गोयल, राजेश सिंगला, राज कुमार गोयल, गौतम जैन, उषा गर्ग, मधु जिंदल, नीना अग्रवाल, नरेश गर्ग व एसके गोयल मौजूद रहे।
मंच से बताया कैसा जीवन साथी चाहिए
सम्मेलन मेें उत्तर भारत के राज्यों से पहुंचे अग्रवाल समाज के युवक-युवतियों ने मंच से अपना परिचय दिया और बताया कि वह कैसे जीवन साथी की तलाश में हैं। युवक-युवतियों के अभिभावकों अपने बच्चों के लिए अच्छा जीवन साथी चुनने के लिए संगठन द्वारा जारी पुस्तिका में नजर दौड़ाई। काफी संख्या में युवक-युवतियों ने अपना परिचय दिया। 45 परिवारों ने बातचीत आगे बढ़ाने पर सहमति जताई।