किसान आंदोलन को आगे बढ़ाते हुए कल किसानों की तरफ से ट्रैक्टर रैली का फैसला लिया गया है। जिसको लेकर किसान पूरे शहर में ट्रैक्टर यात्रा करेंगे , वहीं इसको लेकर करनाल पुलिस ने भी तैयारी कर ली है ताकि कानून व्यवस्था खराब ना हो । किसान नेताओं की सरकार के साथ बातचीत हो रही है पट समाधान कोई नहीं निकल रहा है , इसलिए वो अपना आंदोलन अब और आगे बढ़ा रहे हैं। कल हरियाणा के अलग अलग ज़िलों में किसानों की ट्रैक्टर रैली देखने को मिलेगी, करनाल में किसान अपनी अपनी ट्रैक्टर ट्रॉली पर पूरे शहर का चक्कर लगाएंगे , और आंदोलन को आगे बढ़ाएंगे, आपको बता दें किसानों का आंदोलन पिछले लंबे समय से 3 कृषि कानूनों के खिलाफ पूरे देश मे चल रहा है।
वहीं पुलिस भी इस ट्रैक्टर ट्रॉली रैली को लेकर पूरी मुस्तैद है, कानून व्यवस्था खराब ना हो इसको लेकर पूरी अलर्ट रहेगी। अगली बातचीत किसानों की सरकार के साथ 8 जनवरी को है उससे पहले इस ट्रैक्टर ट्रॉली के ज़रिए किसान सरकार पर दबाव बनाने का प्रयास करेंगे, देखना ये होगा कि क्या अगली बातचीत में ये आंदोलन खत्म होने की तरफ बढ़ेगा या फिर ऐसे ही जारी रहेगा।