January 14, 2026
14 Jan 6

हरियाणा के ट्रांसपोर्टरों और भारी वाहन मालिकों के लिए एक बड़ी और राहत भरी खबर सामने आई है। करनाल जिले के निसिंग में ‘किसान ट्रेलर्स’ की भव्य शुरुआत हुई है, जहाँ अब अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप भारी वाहनों की ट्रॉली, टिप ट्रेलर्स और ट्रक बॉडीज तैयार की जाएंगी। इस नई इकाई के खुलने से अब प्रदेश के लोगों को पंजाब, राजस्थान या गुजरात जैसे राज्यों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।

निसिंग-कैथल रोड पर टाटा कार शोरूम के समीप स्थित ‘किसान ट्रेलर्स’ की सबसे बड़ी विशेषता यहाँ इस्तेमाल होने वाली अत्याधुनिक तकनीक और कच्चा माल है। संस्थान के संचालक गुरजीत सिंह और पीयूष ने बताया कि वे अपनी मैन्युफैक्चरिंग में केवल टाटा और जिंदल जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों की शीट्स और लोहे का उपयोग करते हैं। यहाँ ऑटोमेटिक लेजर कटिंग मशीन और मिग वेल्डिंग जैसी आधुनिक तकनीकों का प्रयोग किया जाता है, जिससे फिनिशिंग और मजबूती के मामले में ये उत्पाद किसी भी बड़े ब्रांड को टक्कर देते हैं।

यहाँ ग्राहकों को उनकी विशिष्ट आवश्यकताओं के अनुसार कस्टमाइजेशन की पूरी सुविधा दी जाती है। चाहे 18 टायरों वाला हैवी ट्रोला हो, साइड वॉल ट्रेलर्स हों, फ्लैट बेड कंटेनर हों या ट्रक बॉडीज—सभी कुछ एक ही छत के नीचे तैयार किया जा रहा है। गुरजीत सिंह, जिनका ट्रांसपोर्ट लाइन में 25 वर्षों का लंबा अनुभव है, स्वयं पूरी मैन्युफैक्चरिंग प्रक्रिया की निगरानी करते हैं ताकि किसी भी प्रकार की गुणवत्ता से समझौता न हो।

उद्घाटन समारोह में पहुँचे कई स्थानीय ट्रांसपोर्टरों ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए बताया कि पहले उन्हें एक छोटी सी रिपेयरिंग या नई ट्रॉली बनवाने के लिए अजमेर या करतारपुर जाना पड़ता था, जिसमें समय और पैसा दोनों अधिक खर्च होते थे। अब घर के पास ही फैक्ट्री होने से वे अपनी आँखों के सामने मनमुताबिक काम करवा सकते हैं।

संस्थान ने ग्राहकों की सुविधा के लिए फाइनेंस की व्यवस्था भी की है। गुरजीत सिंह के अनुसार, ग्राहक केवल अपने जरूरी दस्तावेज प्रदान कर आसान किश्तों पर अपनी ट्रॉली तैयार करवा सकते हैं। यहाँ पुरानी ट्रॉली की रिपेयरिंग का काम भी पूरी गंभीरता के साथ किया जाता है। योर्क और हाईवा जैसी नामी कंपनियों के स्पेयर पार्ट्स का उपयोग यहाँ की मशीनों को और अधिक विश्वसनीय बनाता है। हरियाणा के ट्रांसपोर्ट सेक्टर के लिए ‘किसान ट्रेलर्स’ का निसिंग में आना एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.