Live – देखें – करनाल में कोरोना वेक्सिनेशन के लिए 7 जनवरी को होगा ड्राई रन , 6 केंद्रों पर प्रशिक्षित स्टाफ करेगा टीकाकरण का पूर्वाभ्यास ,देखें Live – Share Video
कोरोना को हराने के लिए अंतिम प्रहार अब होने ही वाला है , भारत मे वेक्सीन की मंजूरी मिलने के बाद अब इसका पूर्वाभ्यास किया जा रहा है ताकि टीकाकरण के दौरान किसी तरह की समस्या न हो। करनाल में भी कोरोना को हराने के लिए तैयारी अंतिम चरण में है। यहां 7 जनवरी की ड्राई रन चलाया जाएगा जिसके लिए आज सिविल हस्पताल में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। सिविल सर्जन डॉ योगेश शर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीकाकरण की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है और इसके लिए स्टाफ को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है।
उन्होंने कहा कि टीकाकरण से पूर्व 7 जनवरी को करनाल के 6 केंद्रों पर ड्राई रन चलाया जाएगा। इसके लिए सभी स्वास्थ्यकर्मियों की सूची और नोडल अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है। उन्होंने कहा कि टीकाकरण के दौरान कोई समस्या पेश न आये इसके लिए ड्राई रन चलाया जा रहा है।