परीक्षा के नोडल अधिकारी एवं नगराधीश डा० सुशील मलिक ने रविवार 6 अगस्त को हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित हैवी व्हीकल ड्राईवर( परिवहन विभाग हरियाणा) की लिखित परीक्षा को जिला में सफलतापूर्वक संपन्न करवाने के उद्धेश्य से शनिवार को स्थानीय लघु सचिवालय के सभागार में अधिकारियों और केन्द्र अधीक्षकों की बैठक ली तथा उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि हैवी व्हीकल ड्राईवर( परिवहन विभाग हरियाणा) की लिखित परीक्षा के लिए विभिन्न शिक्षण संस्थानों में 46 सैंटर बनाएं गए हैं। परीक्षा प्रात: 10 बजकर 30 मिनट से दोपहर 12 बजे तक होगी। उक्त परीक्षा केन्द्रों के लिए 11 फ्लाईंग स्कवायड आफिसर लगाए गए हैं जबकि चार अधिकारियों की रिजर्व डयूटी लगाई गई है। करनाल के एसडीएम ओवरआल फ्लाईंग स्कवायड आफिसर होंगे।
उन्होंने बताया कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा परीक्षा केन्द्रों में मोबाईल ले जाने पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाया गया है। यह आदेश परीक्षार्थियों के साथ-साथ डयूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों, परीक्षा केन्द्र अधीक्षकों, सुपरवाईजरों पर भी लागू होंगे। उन्होंने बताया कि जिलाधीश डा० आदित्य दहिया द्वारा परीक्षा के मद्देनजर 6 अगस्त के लिए आपराधिक अधिनियम 1973 की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी है। इस अवसर पर बोर्ड की तरफ से आए अधीक्षक विजय पाल यादव व सुरेन्द्र सिंह सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
बॉक्स:- इन केन्द्रों में होगी परीक्षा
डीएवी वरिष्ट माध्यमिक विद्यालय (लडक़ ों वाला), राजकीय वरिष्ट माध्यमिक विद्यालय रेलवे रोड़ (लडक़ों वाला), डीएवी पीजी कॉलेज,ओपीएस विद्या मंदिर, गुरू हरकिशन पब्लिक स्कूल,आरएस पब्लिक स्कूल, संत कबीर पब्लिक स्कू ल,दयाल सिंह पब्लिक स्कूल सेक्टर-7,पारस पब्लिक स्कूल निर्मल विहार, प० चिरंजीलाल राजकीय पीजी महाविद्यालय सैक्टर-14, प्रताप पब्लिक स्कूल सेक्टर-6,टैगोर बाल निकेतन सीनियर सै०स्कूल,राजकीय कन्या वरिष्ट माध्यमिक विद्यालय रेलवे रोड़ करनाल,राजकीय कन्या महाविद्यालय, गुरू नानक खालसा कॉलेज,एसबीएस वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय,दयाल सिंह पब्लिक स्कूल दयाल सिंह कालोनी,दयाल सिंह कॉलेज,गुरू नानक कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय,एसडी सीनियर सै०स्कूल,डीएवी गल्र्स वरि०मा०विद्यालय, एसडी आदर्श सी०सै०स्कूल,एसडी मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल रेलवे रोड़, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मॉडल टाउन,गुरू तेग बहादुर पब्लिक स्कूल,श्री कृष्ण प्रणामी पब्लिक स्कूल,डीएवी सैंचरी पब्लिक स्कूल,राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय प्रेम नगर,वीपी इंटरनैशनल स्कूल,एसपीएस कॉन्वेट स्कूल,सैंट थैरेसा कॉन्वेट सीनियर सै०स्कूल,आदर्श पब्लिक स्कूल नजदीक आईटीआई चौंक,निर्मल पब्लिक स्कूल,ओपीएस इंटरनैशनल स्कूल,और एसएस इंटरनैशनल सी०सै०स्कूल कुंजपुरा रोड़ गांव नेवल में यह परीक्षा आयोजित होगी।