नीलोखेड़ी के विधायक भगवानदास कबीरपंथी ने शनिवार को अपने निवास स्थान पर लोगों की समस्याओं को सुना । इस मौके पर कई गांवों के सरपंचों ने और लोगों ने अपनी समस्याओं से विधायक को अवगत करवाया, जिसमें से कई समस्याओं का मौके पर ही विधायक ने निवारण किया ।
इस मौके पर विधायक ने कहा कि लोगों की समस्याओं को सुनकर उन्हें दूर किया जा रहा है मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ई-सुविधाओं को बढावा दिया है, हरियाणा में 130 से अधिक ई-सुविधाओं को लागू करवाकर मुख्यमंत्री ने भ्रष्टाचारियों और बिचोलियों को खत्म करने का काम किया है। आज जनता को ई-सुविधा जैसे ई-दिशा, ई-स्टंपिंग, ई-रजिस्ट्रियां, ई-टेंडरिंग आदि व्यवस्थाओं से सीधा लाभ पहुँच रहा है। जहां पहले घण्टों लाइन में लगकर भी जनता का काम पूरा नहीं होता था, पर आज समय से और बिना किसी परेशानी के जनता के काम हो रहें है । भाजपा सरकार ने सदा भ्रष्टाचार खत्म करने की बात कही है और उसको पूरा करने के लिए ठोस से ठोस कदम भी उठाएं गए है । विधायक ने कहा कि भर्ती प्रकिया को भी मनोहर सरकार में पूरी तरह से पारदर्शी बनाया है, भाई-भतीजावाद, परिवारवाद को खत्म कर योग्यता के आधार पर नए कर्मी भर्ती किए जा रहे हैं।
इस मौके पर सरपंचों ने गांवों में चल रहे विकास कार्यों से भी विधायक को अवगत करवाया। इस अवसर पर सुरेश कुमार, सुभाष, सतपाल राणा, सतनारायण, वीरेंद्र भेनीखुर्द, हुकुम सिंह राणा, मनोज कोयर, गुरपाल सिंह आदि लोग मौजूद रहे।