December 23, 2024
DSC_0032-1068x1237

अभय चौटाला के कार्यक्रमों के बहिष्कार की चेतावनी, माफी मांगे अभयसिंह,अपने नेता की बात पर ठहाकें लगाने वाले वर्करों की भी गई निंदा
7 अगस्त को करनाल में अपने दौरे के दौरान पत्रकारों के सवाल पर बिफरे इनेलो नेता एवं हरियाणा विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष अभयसिंह चौटाला के दुव्र्यवहार की करनाल के पत्रकारों ने कड़े शब्दों में निंदा की है। गुरुवार को करनाल के मीडिया सैंटर में हुई पत्रकारों की बैठक में कहा गया

कि अभयसिंह चौटाला का रवैया दुर्भागयपूर्ण था और उससे दुर्भागयपूर्ण रवैया इनेलो के उन कार्यकर्ताओं का था जो अभयसिंह चौटाला द्वारा पत्रकारों से किए गए किए दुव्र्यवहार पर ठहाकें लगा रहें थे। पत्रकारों ने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर प्रहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अभयसिंह चौटाला पहले भी इस तरह से पत्रकारों के सवालों पर दुव्र्यवहार कर चुके हैं।

अगर उन्होंने माफी नहीं मांगी तो आने वाले दिनों में पत्रकार उनके कार्यक्रमों का बहिष्कार कर सकते हैं। पत्रकारों ने कहा कि स्वस्थ्य लोकतंत्र के लिए निष्पक्ष और जिम्मेदार मीडिया का होना जरुरी है। इसलिए अभयसिंह चौटाला को अविलंब पत्रकारों के साथ किए गए दुव्र्यवहार के लिए माफी मांगनी चाहिए। बता दें कि 6 अगस्त को चौटाला ने करनाल में पत्रकारों द्वारा उनके परिवार में चल रहे सियासी झगड़े को लेकर सवाल पूछा था जिससे अभयसिंह चौटाला तिलमिला गए थे

और सवाल पूछने वाले पत्रकार को कहा था कि तू अपने घर का ख्याल रख कहीं हमारे चक्कर में अपना न बिगाड़ बैठे? पत्रकारों ने कहा कि अभयसिंह चौटाला हरियाणा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के पद पर है उन्हें इस तरह के बयान शोभा नहीं देते। पत्रकारों का काम सवाल उठाना और सवाल पूछना है और वे अपना काम बिना किसी खौफ के करते रहेंगे।

इस मौके पर मुख्य तौर पर हरियाणा पत्रकार संघ के जिला प्रधान कमल मिड्डा, करनाल प्रेस क्लब के प्रधान एम.एस. निर्मल, गुरमीतसिंह सगगू, अनीतासिंह, वरिष्ठ पत्रकार प्रवीन अरोड़ा, देवेंद्र गांधी, के.सी. आर्य, यशपाल कादियान, कमाल खान, कर्मजीतसिंह विर्क, अनिल भंडारी, चमननलाल, राकेश शर्मा, संजय रैना, विनय कुमार, अमन ग्रोवर, मालकसिंह समेत बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.