(मालक सिंह) करनाल में अब लाल बत्ती पर गाड़ी न रोकने व हरी बत्ती होने से कुछ सेकंड्स पहले ही बाइक दौड़ा लेने वालों की खैर नहीं। करनाल पुलिस ने शहर में लगे कमरों की मदद से लाल बत्ती तोड़ने वालों के घर चालान भेजना शुरू कर दिया है।
अभी तक 10 लोगो के घर चालान भेजा गया है। सी सी टी वी की शुरुआत मुख्मंत्री मनोहर लाल ने अपनी करनाल विजिट के दौरान की थी।
शहर के विभिन्न चौको पर 129 कैमरे लगाए गए है। आई टी आई चौक, निर्मल कुटिया चौक, गवर्मेंट कॉलेज चौक पर लालबत्ती तोड़ने के ज्यादा मामले सामने आते रहे है।
सेक्टर 12 में सचदेवा हॉस्पिटल वाला चौक व सेक्टर 13 से पुरानी सब्जी मंडी की और जाने वाले चौक चौराहों पर पुलिस की विशेष नज़र रहेगी।
करनाल पुलिस अधीक्षक जश्नदीप रंधावा ने बताया कि ट्रैफिक नियमों के मामले में हम पहले भी सीरियस रहे है। हमने हर शुक्रवार को जीरो टोलरेंस डे मनाया जो काफी सफल भी रहा है। घर चालान भेजने वाला कार्य अब रूटीन में चालू रहेगा।
करनाल ट्रैफिक पुलिस भी इस बात का ध्यान रखे कि चौक चौराहों पर लगी लाइट्स दरुस्त रहे। अमूमन देखा जाता है कि करनाल के कुछ मैन चौराहों की लाइट्स अक्सर बंद या खराब रहती है। करनाल ब्रेकिंग न्यूज़ भी करनाल के लोगों से अपील करता है कि ट्रैफिक नियमों का पालन करे।