पुलिस अधीक्षक करनाल श्री जषनदीप सिंह रंधावा भा.पु.से. ने महिला उप-निरीक्षक पवना देवी को उसकी निरीक्षक की पदौन्नति पर कंधों पर स्टार लगाया व उसका मनोबल बढ़ाया । इसके साथ-साथ पुलिस कप्तान ने उन्हें उच्च पद का कार्यभार संभालकर कड़ी मेहनत और ईमानदारी से अपने कतव्र्य को निर्वाहन के लिए प्रेरित किया ।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अपने कर्तव्य के प्रति हर पल सजग रहें और अपने दूसरे साथीयों के लिए एक प्रेरणा स्त्रोत बनें, ताकि भविष्य में वे भी आप की तरह पुलिस विभाग के लिए अपनी उच्च दर्जे की सेवाएं दे सकें ।
पवना देवी वर्ष 1987 में पुलिस विभाग में महिला सिपाही के पद पर भर्ती हुई थी, आप ने वर्ष 1992 में मधुबन पुलिस अकादमी से बी.वन. की परीक्षा पास की जिसके तहत साल 2002 में आप मुख्य सिपाही के पद पर तैनात हुई। साल 2007 में पदोन्नति के बाद आप सहायक उप-निरीक्षक बनी और साल 2008 में करनाल में ही अपनी सेवाएं देते हुए आप उप-निरीक्षक के पद पर पहुंच गई।
वर्ष 2015/16 में आप ने सै0-13 चैंकी इन्चार्ज के रूप में कार्य किया, जिस दौरान आपको 15,अगस्त 2016 को करनाल की बेस्ट महिला अनुसंधान अधिकारी के रूप में सम्मानित किया गया। नवंबर,2016 में आपने प्रबंधक महिला थाना करनाल का कार्यभार संभाला और उसे अपनी मेहनत, लगन व ईमानदारी के साथ निभाया और कानून की पालना करते हुए आपने महिलाओं के हितों को समाज में सुरक्षित करने का कार्य किया।
जिसके लिए 2017 में महिला दिवस के अवसर पर आपको चीफ सैक्रैटरी हरियाणा द्वारा सम्मानित किया गया। आज दिनांक 03.04.18 को आपको विभाग द्वारा प्रमोषन देकर निरीक्षक के पद पर नियुक्त किया गया है। इस अवसर पर पुलिस कप्तान ने स्टार लगाकर श्रीमती पवना देवी का मान बढ़ाया, तो वहीं इस मौके पर उपस्थित सभी पुलिस कर्मीयों रिडर एस.पी. ए.एस.आई. अजमेर सिंह, षिकायत शाखा के इन्चार्ज ए.एस.आई. ऋषिपाल व पुलिस प्रवक्ता अनिल कुमार ने आपको बधाई दी।