गणतंत्र दिवस के राष्ट्रीय पर्व को शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से संपन्न कराने के लिए करनाल पुलिस ने कमर कस ली है। सुरक्षा के मद्देनजर पूरे जिले में व्यापक इंतजाम किए गए हैं। पुलिस विभाग द्वारा शहर के विभिन्न हिस्सों और मुख्य मार्गों पर 24 विशेष सुरक्षा नाके स्थापित किए गए हैं। इसके साथ ही, जिले के सभी थाना प्रभारियों, चौकी इंचार्जों और अपराध शाखा (क्राइम यूनिट्स) को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए गए हैं।
डीएसपी राजीव कुमार ने सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस का मुख्य ध्यान उन स्थानों पर है जहाँ लोगों की आवाजाही अधिक रहती है। इसमें रेलवे स्टेशन, होटल, धर्मशालाएं और हाईवे पर स्थित ढाबे शामिल हैं। पुलिस की विशेष टीमें इन जगहों पर लगातार सघन चेकिंग अभियान चला रही हैं। इस अभियान में डॉग स्क्वायड और एंटी-बम डिस्पोजल टीम (BDT) की भी मदद ली जा रही है ताकि किसी भी संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक का समय रहते पता लगाया जा सके।
संदिग्ध वाहनों की जांच के लिए नाकों पर पुलिस बल तैनात है। करनाल की सीमाएं उत्तर प्रदेश (यूपी) के साथ भी लगती हैं, ऐसे में बॉर्डर एरिया के एसएचओ और मोबाइल टीमों को विशेष रूप से सतर्क किया गया है। पुलिस डायल 112 और अन्य सूचना तंत्रों के माध्यम से मिलने वाली हर छोटी-बड़ी जानकारी को गंभीरता से जांचा जा रहा है।
प्रशासन ने जनता से भी इस सुरक्षा प्रक्रिया में सहयोग की अपील की है। डीएसपी ने कहा कि करनाल एक पढ़ा-लिखा और अमन पसंद शहर है, जहाँ के नागरिक कानून का सम्मान करते हैं। उन्होंने नागरिकों से आग्रह किया कि यदि चेकिंग के दौरान पुलिस उनसे पूछताछ करती है या उनके वाहनों की तलाशी लेती है, तो वे इसे अपनी सुरक्षा का हिस्सा मानकर पुलिस का साथ दें। पुलिस इस बात का भी ध्यान रख रही है कि आम नागरिकों को अनावश्यक परेशानी न हो, लेकिन सुरक्षा के साथ किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा।
राष्ट्रीय पर्व की गरिमा को बनाए रखने और शहर की शांति भंग करने की किसी भी कोशिश को नाकाम करने के लिए पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है। सुरक्षा के ये कड़े प्रबंध गणतंत्र दिवस समारोह के समापन तक निरंतर जारी रहेंगे।