- City Club करनाल की नई कार्यकारिणी का गठन , रोहित मल्होत्रा होंगे प्रधान
- सालों पुराना यह Club सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर रहता आगे
गत दिवस 24-01-2026 को करनाल क्लब करनाल में सिटी क्लब की कार्यकारिणी की बैठक हुई जिसमें 2026 के लिए रोहित मल्होत्रा को प्रधान चुना गया और सेक्रेटरी अरविंदर सिंह कटपाल को , जिला अध्यक्ष राजेश चावला मीडिया प्रभारी अजय मलिक और ट्रेजर नरेश ढींगरा को साल 2026 की टीम के रूप में चुना गया जिसमें सिटी क्लब करनाल के सीनियर मेंबर मौजूद रहे , प्रवीण गंभीर , सुभाष वधावन , सुरेश एट राजाजी डॉक्टर सुशील भाटला, निर्मल भले , प्रवीण चौधरी, मोहित बजाज और अन्य सीनियर सदस्य मौजूद रहे !
सिटी क्लब सामाजिक कार्य हर साल करता आया है साल 2025 में कई सामाजिक कार्य किये जिसमें से मुख्य रूप में मेडिकल कैंप और गौशाला प्रोजेक्ट जिसमें करनाल की सभी गौशाला में हर तरह की दवाई गौ माता के लिए दी गई व सिटी क्लब में पारिवारिक कार्यक्रम करना भी शामिल रहा है,सिटी क्लब समाज में एक अच्छा संदेश हमेशा देता रहा है !