गणतंत्र दिवस के पावन अवसर को लेकर करनाल में तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं। आज करनाल पुलिस लाइन के मैदान में भव्य ‘फुल ड्रेस रिहर्सल’ का आयोजन किया गया, जिसमें प्रशासन की मुस्तैदी और स्कूली बच्चों के जोश का संगम देखने को मिला। रिहर्सल के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे अतिरिक्त उपायुक्त (एडीसी) ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली और सुरक्षा बलों के विभिन्न दस्तों का बारीकी से निरीक्षण किया।
इस विशेष आयोजन की कमान वर्ष 2024 बैच की एचपीएस अधिकारी और गोल्ड मेडलिस्ट प्रोविजनरी डीएसपी राखी विश्वकर्मा ने संभाली। उनके नेतृत्व में हरियाणा पुलिस की पुरुष व महिला टुकड़ियों, होमगार्ड के जवानों, एनसीसी आर्मी विंग के छात्र-छात्राओं और प्रजातंत्र के प्रहरियों ने शानदार मार्च पास्ट किया। परेड के दौरान ‘आर्य गुरुकुलम’ के बच्चों ने अपने बैंड की मधुर धुनों से पूरे वातावरण को देशभक्ति के उत्साह से भर दिया।
मार्च पास्ट के बाद स्कूली विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। रिहर्सल में विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। जहां एक ओर हरियाणवी संस्कृति की झलक देखने को मिली, वहीं दूसरी ओर बच्चों ने सामूहिक रूप से सूर्य नमस्कार कर योग और स्वास्थ्य का संदेश दिया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों की विकासात्मक झांकियों का भी पूर्वाभ्यास किया गया, जो कल मुख्य समारोह का हिस्सा बनेंगी।
समारोह के समापन पर एडीसी ने बच्चों और जवानों के प्रदर्शन पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि बच्चों में गणतंत्र दिवस को लेकर अद्भुत उत्साह है और उनकी कई दिनों की मेहनत मैदान पर स्पष्ट नजर आ रही है। हालांकि, रिहर्सल के दौरान दिखी कुछ छोटी-मोटी कमियों को सुधारने के निर्देश दिए गए हैं ताकि मुख्य कार्यक्रम में कोई त्रुटि न रहे।
कल यानी 26 जनवरी को आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे और ठीक सुबह 09:58 बजे ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे। प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं और शहरवासियों से इस राष्ट्रीय पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाने की अपील की है।