January 25, 2026
25 jan 8 (2)
  • राजनीति का अर्थ सत्ता भोग नहीं बल्कि जनसेवा: कल्याण

करनाल: ब्रे​किंग न्यूज
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने आज नगला चौक पर 80 लाख रूपये की लागत से बनने वाले सामुदायिक केंद्र का शिलान्यास किया। इससे पहले उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 130 वें एपिसोड को सुना । इस दौरान पार्टी कार्यकर्ता व बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। गांव में पहुंचने पर विधानसभा अध्यक्ष का फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया गया।
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि सत्ता का अर्थ शक्ति नहीं, बल्कि जनता की निस्वार्थ सेवा है। वर्तमान सरकार ने राजनीति की परिभाषा बदल दी है, जहां अब राजनीति का अर्थ सत्ता भोग नहीं बल्कि जनसेवा है। उन्होंने कहा कि 2014 से पहले यमुना बेल्ट के गाँवों की हालत दयनीय थी, गलियां कच्ची थीं और लोगों को केवल वोट बैंक समझा जाता था। हमने इस इलाके को वोट बैंक समझने के रिवाज को बदला है और पिछले 11 वर्षों में सडक़ों का जाल, नए स्कूल, कॉलेज, आईटीआई और शुगर मिल जैसे बड़े प्रोजेक्ट्स देकर विकास को नई गति दी है। उन्होंने ग्रामीणों को कहा कि गांव में 2 चौपालों की मंजूरी मिल गई है। जल्द ही टेंडर व अन्य प्रक्रियाओं के बाद इनका कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

एक गरीब परिवार से निकले प्रधानमंत्री ने ही गरीबी का दर्द समझा है

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का जिक्र करते हुए कहा कि एक गरीब परिवार से निकले प्रधानमंत्री ने ही गरीबी का दर्द समझा है। आज बिना खर्ची-पर्ची के मेरिट पर नौकरियां मिल रही हैं। आज गरीब का बच्चा बिना किसी सिफारिश या रिश्वत के, केवल मेरिट के आधार पर सरकारी अधिकारी बन रहा है। इसके साथ ही आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख रूपये तक का मुफ्त इलाज व लखपति दीदी जैसी योजनाओं का लाभ सीधा जनता के खातों में पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता हर नागरिक की जिम्मेदारी है। सरकार ग्रांट देती है, लेकिन गाँवों को साफ रखना युवाओं और पंचायतों का कर्तव्य है। उन्होंने अभिभावकों से बच्चों को अच्छे संस्कार देने और उनकी पढ़ाई पर विशेष ध्यान देने की अपील की ताकि वे एक बेहतर इंसान बन सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.