- मरीजों को समय पर स्वास्थ्यए सुविधाएं न मिलने से हो रही परेशानी
करनाल ब्रेकिंग: न्यूज
जिले में डॉक्टरों की कमी से लोगों को स्वास्थ्य की बेहतर सुविधाएं नहीं मिल पा रही है। शाम के बाद रात को जिला नागरिक अस्पतलो से लेकर सीएचसी, पीएचसी स्तर पर एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, सिटी स्कैन तक की सुविधाएं मरीजों को नहीं मिल पाती है। नर्सिंग ऑफिसर की रात में डयूटी कम है। रात को इमरजेंसी केस सिटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड, एक्सरे के लिए कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज मरीजों को रेफर किया जाता है। डेढ साल से पीएमओ की नियुक्ति नहीं है।
अतिरिक्त चार्ज देकर काम चलाया जा रहा है। अस्पताल के अंदर कम और बाहर की दवाईयां ज्यादा लिखी जा रही है। जिले में स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न 1245 में से 452 पद खाली पडे हुए है। इनमें सबसे ज्यादा करनाल जिले से 134 पद डॉक्टरों के खाली पडे हुए है। काफी माह से खाली पडे पदों को अभी तक स्वास्थ्य विभाग ने नहीं भरा है।
– विधार्थियों से करा रहे फार्मासिस्ट का कार्य
जिले में फार्मासिस्ट के 46 पद खाली पडे हुए हैत्र फार्मासिस्ट का कार्य ट्रेनिंग पर आ रहे फार्मा विधार्थियों से लिया जा रहा है। ऐसे में दवा वितरण करने में अधिक समय लग रहा है। इस कारण दवाई और पर्ची लेने में एक-एक घंटे का समय लग जाता है।

वर्जन
जिला नागरिक अस्पताल में लोगोे को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं दी जा रही है। जिले में डॉक्टरों व अन्य खाली पडे पदो को भरने के लिए मुख्यालय पहले ही रिपोर्ट भेजी हुई है।
डॉ; पूनम चौधरी, सीएमओ, करनाल।