- नायब तहसीलदार राधेश्याम ने समारोह को लेकर प्रबंधों का लिया जायजा
गणतंत्र दिवस समारोह को असंध की नई अनाज मंडी में शानदार व गौरवपूर्ण ढंग से मनाया जाएगा। शनिवार को गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल नई अनाज मंडी में सम्पन्न हुई। समारोह के सफल आयोजन को लेकर नायब तहसीलदार राधेश्याम ने अधिकारियों की टीम के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और प्रबंधों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली। उन्होंने स्कूली बच्चों द्वारा पेश किये गए मास पीटी शो व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का अवलोकन भी किया।
गणतंत्र दिवस हमारा राष्ट्रीय पर्व है
उन्होंने इस मौके पर संबंधित अधिकारियों तथा सभी स्कूल इंचार्ज को निर्देश देते हुए कहा कि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस हमारा राष्ट्रीय पर्व है। इसकी गरिमा के अनुसार समारोह स्थल की साज-सज्जा भव्य ढंग से की जाए तथा सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किए जाए। उन्होंने कहा कि उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़ी धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया जाएगा। इस समारोह में असंध विधायक योगेन्द्र राणा बतौर मुख्य अतिथि ध्वजारोहण करेंगे तथा परेड का निरीक्षण करेंगे।
सुंदर-सुंदर झांकियां भी निकाली जाएगी
इसके अतिरिक्त सांस्कृतिक टीमों में डीएवी पब्लिक स्कूल असंध का स्वागत गीत, जेपीएस अकादमी असंध की देशभक्ति कोरियोग्राफी, मिनर्वा पब्लिक स्कूल का पंजाबी गिद्दा, आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल का राजस्थानी और हरियाणवी नृत्य, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय असंध का हरियाणवीं नृत्य, वीवीएन स्कूल का देश भक्ति पर आधारित कोरियोग्राफी, गुरू अर्जुन देव कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का पंजाबी भंगड़ा, एमएम पब्लिक स्कूल का देशभक्ति हरियाणवीं नृत्य, तथा राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय असन्ध का राष्टïरीयगान शामिल है। मुख्य समारोह में विभिन्न विभागों द्वारा विकासात्मक उपलब्धियों को प्रदर्शित करती सुंदर-सुंदर झांकियां भी निकाली जाएगी।