- गीता ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट के सैकड़ों छात्रों को करेंगे डिग्रीयां वितरित
ब्रेकिंग न्यूज : पानीपत
गीता ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट 24 जनवरी को गीता यूनिवर्सिटी में द्वितीय दीक्षांत समारोह का भव्य आयोजन करने जा रहे है। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अनुराग ठाकुर बतौर मुख्य अतिथि ग्रुप के सैकड़ो छात्रों को डिग्रियां वितरित करेंगे । इस अवसर पर दो अति विशिष्ट विदेशी मेहमान भी बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षयता जीयू के चांसलर एसपी बंसल करेंगे। यह जानकारी गीता यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार सौरभ कुमार शर्मा ने पत्रकारों को दी।
सैकड़ो पास आउट छात्रों को डिग्री दी जाएगी
रजिस्ट्रार सौरभ कुमार शर्मा ने ने बताया की गीता ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट 24 जनवरी को जीयू कैंपस में द्वितीय दीक्षांत एंव पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन करने जा रहे है। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि केंद्रीय मंत्री एंव सांसद अनुराग ठाकुर डिग्री धारको को डिग्रियां वितरित करेंगे। कार्यक्रम में गीता ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट के सैकड़ो पास आउट छात्रों को डिग्री दी जाएगी। साथ विभिन्न संकायों में यूनिवर्सिटी स्तर पर गोल्ड मैडल हसील करने वाले छात्रों को भी मैडल देकर सम्मानित किया जाएगा। इस मौके को और भी ख़ास बनाने के लिए बतौर विशिष्ट अतिथि डॉ डिसायर बोनिफेस सोम राजदूत बुर्किना फासो, लियोनार्ड मैंगेंजी हाई कमिश्नर ऑफ मलावी व जीयू के चांसलर एसपी बंसल भी उपस्थित रहेंगे।