करनाल शहर में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब उन्हें पुलिस का भी कोई खौफ नहीं रहा है। इसका ताजा उदाहरण कैथल रोड पर देखने को मिला, जहाँ बदमाशों ने पुलिस लाइन के बिल्कुल सामने स्थित एक राइस मिल को अपना निशाना बनाया। बीती रात करीब 8:30 बजे, पांच से छह नकाबपोश बदमाश दीवार फांदकर ‘कृष्णा राइस एंड जनरल मिल्स’ में घुस आए। इन बदमाशों ने न केवल मिल के कार्यालय में तोड़फोड़ की, बल्कि वहां मौजूद एक कर्मचारी पर चाकुओं से जानलेवा हमला भी कर दिया।
घायल कर्मचारी की पहचान जाहिद के रूप में हुई है, जो मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला बताया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों और मिल मालिक के अनुसार, हमलावर पूरी तैयारी के साथ आए थे। उनके हाथों में चाकू और अन्य हथियार थे। मिल के अंदर घुसते ही उन्होंने उत्पात मचाना शुरू कर दिया। उन्होंने ऑफिस का शीशा तोड़ दिया और वहां रखे सामान को नुकसान पहुँचाया। जब कर्मचारी जाहिद उनके सामने आया, तो उन्होंने उस पर ताबड़तोड़ चाकुओं से वार कर दिए। जाहिद को तीन से अधिक गहरे घाव लगे हैं, जिसके कारण उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही मिल मालिक और अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंचे। घायल जाहिद को तुरंत करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहाँ उसका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक, चाकू के घाव काफी गहरे हैं, लेकिन उसकी जान बचाने के प्रयास जारी हैं।
राइस मिल के मालिकों ने इस घटना पर गहरा रोष व्यक्त किया है। उनका कहना है कि उनका प्रतिष्ठान पुलिस लाइन के ठीक सामने है, फिर भी बदमाश इतनी बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे गए। उन्होंने सवाल उठाया कि जब पुलिस के नाक के नीचे ही व्यापारी और कर्मचारी सुरक्षित नहीं हैं, तो आम जनता की सुरक्षा का क्या होगा? मिल मालिक ने बताया कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हमलावर लूट के इरादे से आए थे या किसी पुरानी रंजिश के कारण। घायल कर्मचारी की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी, वह एक साधारण मजदूर है जो मिल में काम करता है और वहीं रहता है।
घटना के समय मिल में मौजूद चौकीदार ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। रामनगर थाना पुलिस और डायल 112 की टीमें मौके पर पहुंचीं और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और वहां लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज में नकाबपोश बदमाशों की गतिविधियां कैद हो गई होंगी, जिससे उनकी पहचान करने में मदद मिलेगी।
इस दुस्साहसिक वारदात ने शहर के व्यापारियों में भय का माहौल पैदा कर दिया है। वे पुलिस प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए और शहर में सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा किया जाए। फिलहाल, पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है, जिसमें लूटपाट की कोशिश और आपसी रंजिश दोनों कोण शामिल हैं।