January 21, 2026
21 Jan 4

करनाल में एक दिल पसीजने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक मानसिक रूप से कमजोर युवक भटकता हुआ पुलिस को मिला है। कड़ाके की ठंड में कांपते हुए और घायल अवस्था में पाए गए इस युवक को पुलिस ने तुरंत सहायता प्रदान की और उसे इलाज के लिए करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। युवक की उम्र अंदाजन 20 से 25 वर्ष के बीच प्रतीत होती है, लेकिन उसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।

अस्पताल में मौजूद लोगों और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक की स्थिति काफी दयनीय है। वह ठीक से बोल नहीं पा रहा है और न ही ठीक से चल पा रहा है। हालांकि, वह लोगों की बातें सुन और समझ रहा है, जो उसकी आंखों से बहते आंसुओं से स्पष्ट होता है। जब उससे उसका नाम और पता पूछने का प्रयास किया गया, तो वह स्पष्ट रूप से कुछ भी बता पाने में असमर्थ रहा। काफी प्रयासों के बाद उसने केवल “मॉडल टाउन” शब्द का उच्चारण किया, जिससे यह संभावना जताई जा रही है कि वह किसी शहर के मॉडल टाउन इलाके का रहने वाला हो सकता है।

मौके पर मौजूद एक व्यक्ति, जो अपने किसी मरीज को छोड़ने अस्पताल आया था, ने बताया कि उसने इस युवक को नीचे गिरा हुआ देखा था। मदद के लिए उसे बेड पर लिटाया और पूछताछ की। उस व्यक्ति के मुताबिक, युवक ने अपने पिता का नाम भी बताने की कोशिश की, जो शायद “रूपचंद” जैसा कुछ सुनाई दिया, लेकिन स्पष्टता न होने के कारण इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पुलिसकर्मी उसे यहाँ छोड़कर गए थे ताकि उसे उचित चिकित्सा मिल सके।

चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार दिया है और उसकी हालत पर नजर बनाए हुए हैं। हालांकि, शारीरिक चोटों से ज्यादा चिंता का विषय उसका अपने परिवार से बिछड़ना है। युवक की आंखों में अपने परिजनों को न पा सकने की बेबसी साफ देखी जा सकती है। वह लगातार इधर-उधर देख रहा है, मानो अपने माता-पिता या किसी परिचित चेहरे को तलाश रहा हो। यह दृश्य वहां मौजूद हर व्यक्ति को भावुक कर रहा है।

प्रशासन और स्थानीय लोगों ने समाज से इस नेक काम में मदद की गुहार लगाई है। यह माना जा रहा है कि सोशल मीडिया और जन-सहयोग के माध्यम से इस युवक की पहचान हो सकती है। पहले भी ऐसे कई मामलों में लोगों की जागरूकता और सहयोग से बिछड़े हुए बच्चों और बुजुर्गों को उनके परिवारों से मिलवाया जा सका है। इस युवक के माता-पिता भी निश्चित रूप से उसे ढूंढ रहे होंगे और परेशान होंगे।

करनाल की जनता और आसपास के क्षेत्रों के लोगों से विशेष अपील की गई है कि वे इस जानकारी को अधिक से अधिक साझा करें। यदि कोई भी व्यक्ति इस हुलिए के युवक को पहचानता है या किसी ऐसे परिवार को जानता है जिसका बेटा लापता है, तो वह तुरंत कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज या नजदीकी पुलिस स्टेशन से संपर्क करे। युवक का बार-बार “मॉडल टाउन” कहना एक महत्वपूर्ण सुराग हो सकता है।

फिलहाल, युवक का इलाज जारी है और उसकी काउंसलिंग की भी व्यवस्था की जा रही है ताकि वह अपने बारे में कुछ और जानकारी दे सके। यह समय संवेदनशीलता दिखाने और एक परिवार को उनकी खुशियां लौटाने का है। आपकी एक छोटी सी पहल इस भटकते हुए युवक को उसके घर तक पहुँचाने में मददगार साबित हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.