करनाल की एक कॉलोनी में उस वक्त हड़कंप मच गया जब दो मासूम सगे भाई, पिंटू और नंदन, संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए। घटना उस समय की है जब दोनों बच्चे घर के बाहर गली में खेल रहे थे। बताया जा रहा है कि परिवार मात्र तीन दिन पहले ही झुंडला से यहाँ शिफ्ट हुआ था और किराए के मकान में रह रहा था।
बच्चों की माँ, रेनू, उस वक्त घर के काम में व्यस्त थी जब बच्चे खेलने के लिए बाहर निकले। कुछ समय बाद जब बच्चे वापस नहीं आए, तो माँ ने उनकी तलाश शुरू की, लेकिन उनका कहीं पता नहीं चला। माँ का रो-रोकर बुरा हाल है और वह अपने बच्चे की तस्वीर हाथ में लेकर हर आने-जाने वाले से गुहार लगा रही है। उन्होंने बताया कि वे एक बेहतर भविष्य और शांति की तलाश में यहाँ आए थे, लेकिन कुछ ही दिनों में उन पर यह दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।
लापता बच्चों की नन्ही बहन ने भी हाथ जोड़कर लोगों से अपील की है कि उसके भाइयों को ढूंढने में मदद करें। पिता, जो पेशे से टाइल-पत्थर लगाने का कार्य करते हैं, घटना के बाद तुरंत पुलिस चौकी पहुंचे और बच्चों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। कॉलोनी के पड़ोसियों ने भी मानवता दिखाते हुए बच्चों की तलाश शुरू कर दी है और सोशल मीडिया ग्रुप्स में उनकी तस्वीरें साझा की जा रही हैं।
पड़ोसियों के अनुसार, दोपहर करीब 2:30 से 3:00 बजे के बीच बच्चों को आखिरी बार गली में देखा गया था। चूँकि परिवार यहाँ नया है, इसलिए बच्चों के किसी परिचित के पास जाने की संभावना कम ही जताई जा रही है। स्थानीय निवासियों ने भी प्रशासन से मांग की है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जल्द से जल्द बच्चों का सुराग लगाया जाए। यदि किसी व्यक्ति को इन बच्चों के बारे में कोई जानकारी मिले, तो वे तुरंत स्थानीय पुलिस या परिवार द्वारा दिए गए संपर्क नंबर 9149736171 पर सूचित कर सकते हैं।