- कर्मचारी हटेंगे, पुर्तगाल की कंपनी लगा रही हाईटेक सिस्टम, ट्रायल आज
करनाल जिले में नेशनल हाईवे पर सफर करने वाले वाहन ड्राइवरों के लिए बड़ी राहत की खबर है। अब टोल टैक्स चुकाने के लिए टोल प्लाजा पर रुकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। टोल कलेक्शन सिस्टम में बड़ा बदलाव करते हुए मल्टी लेन फ्री फ्लो सिस्टम लागू किया जा रहा है, जिसके तहत चलती गाड़ियों से ही टोल टैक्स ऑटोमैटिक तरीके से कट जाएगा।
पुर्तगाल की कंपनी की ओर से लगाए आ रहे इस नए हाईटेक सिस्टम की की सबसे खात बात ये है कि टोल लेन से 50 मीटर दूर स्पीड को मापने के लिए भी सेंसर वाले कैमरे लगे लगे होंगे। यदि कोई वाहन चालक तेज गति से टोल प्लाजा से निकलने की कोशिश करेगा, उसे ये स्पीड कैच करने वाले कैमरे पकड़ लेंगे। इस पर उसका टोल तो कटेगा ही, वाहन की डिटेल पुलिस तक भी पहुंच जाएगी। अगर किसी के फास्टैग में अमाउंट नहीं है तो उसको चालान भुगतना पड़ेगा।
यहां बता दें कि टोल टैक्स की इस नई व्यवस्था का ट्रायल हरियाणा और गुजरात में किया जा रहा है। हरियाणा में इसके लिए बसताड़ा टोल प्लाजा को चुना गया है। इसके लिए टोल प्लाजा और टोल बैरियर हटाने की तैयारी की जा रही है। आज इसका ट्रायल भी किया जाएगा।
टोल प्लाजा पर ऐसे काम करेगा नया सिस्टम…
हाईवे पर लगाए हाईटेक ओवरहेड सिस्टम
मल्टी लेन फ्री फ्लो सिस्टम के तहत सड़क के ऊपर मॉडर्न तकनीक से लैस ओवरहेड सिस्टम लगाए गए हैं। इनमें फास्टैग सेंसर, नंबर प्लेट रीडर कैमरे, लेजर कैमरे और वीडियो रिकॉर्डर शामिल हैं। सड़क के दोनों तरफ करीब 50 मीटर की दूरी पर ऐसे चार ओवरहेड सिस्टम लगाए गए हैं, ताकि किसी भी वाहन की पहचान में चूक न हो।
आरएफ (RF) तकनीक से फास्टैग रीड होगा
जब कोई वाहन हाईवे इन ओवरहेड सिस्टम के नीचे से गुजरेगा, तो आरएफ (RF) तकनीक के जरिए सिस्टम फास्टैग को रीड करेगा। साथ ही एनपीआर (NPR) कैमरे वाहन की नंबर प्लेट रीड कर वाहन नंबर की पहचान करेंगे। पहचान होते ही फास्टैग से टोल टैक्स अपने आप कट जाएगा। वाहन ड्राइवर को रुकने या लाइन में लगने की जरूरत नहीं होगी।
वाहनों की ओवरस्पीड करने पर कटेगा चालान
खास बात ये है कि इस सिस्टम में लगे कैमरे वाहनों की स्पीड भी रिकॉर्ड करेंगे। यदि कोई वाहन ड्राइवर ओवर स्पीड करता है, तो 50 मीटर आगे लगे दूसरे सिस्टम से उसका टोल कटेगा और ट्रैफिक नियम तोड़ने पर उसे चालान भी भेजा जाएगा। दावा किया जा रहा है कि बिना टोल दिए कोई भी इस प्लाजा से गुजर नहीं पाएगा।
100 फीसदी टोल वसूली का दावा
इस नई व्यवस्था के जरिए 100 फीसदी वाहनों से टोल टैक्स वसूली का दावा किया जा रहा है। टोल मैनेजर मुकेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि अगर कोई गाड़ी 120 की स्पीड में भी है तो भी टोल कट जाएगा। अगर किसी के फास्टैग में अमाउंट नहीं है तो उसको चालान भुगतना पड़ेगा। उन्होंने इससे टोल चोरी रुकेगी, जाम की समस्या खत्म होगी और वाहन चालकों का समय भी बचेगा।
अभी टोल भुगतान धीमा, लगती है काफी देरी
अभी इस टोल प्लाजा पर पुराने जमाने का बूथ है। जहां पर एक कर्मचारी की तैनाती की गई है। नंबर प्लेट रीडर कैमरे और सेंसर तो लगे हुए हैं। कैमरे और सेंसर से फास्टैग से टोल शुल्क कटता था, जिसके बाद बूम बैरियर खुलते थे। इस प्रक्रिया में टाइम लगता है। कई बार तो फास्टैग स्कैन नहीं होता था और मैनुअल तरीके से इसे स्कैन करना पड़ता था। बिना फास्टैग लगे वाहन भी कई बार टोल चुकाए बिना भी निकल जाते थे।