- रोड़ इम्प्लाईज एसोसिएशन की ओर से आयोजित मेधावी विद्यार्थी एवं उत्कृष्ट खिलाड़ी सम्मान समारोह
करनाल ब्रेकिंग न्यूज
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने कहा है कि आज एआई का जमाना है। युवाओं को टेक्रालॉजी के साथ आगे बढऩा है। बड़ों का सम्मान करना है। संस्कृति से जुडक़र और संस्कारों के साथ लक्ष्य निर्धारित कर जीवन में प्रगति करनी है। श्रेष्ठ नागरिक बनना है। खुद की तरक्की के साथ-साथ समाज व राष्ट्र के लिए भी योगदान करना है।
श्री कल्याण आज यहां डा. मंगलसेन आडिटोरियम में रोड़ इम्प्लाईज एसोसिएशन की ओर से आयोजित मेधावी विद्यार्थी एवं उत्कृष्ट खिलाड़ी सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। समारोह में 52 खिलाडिय़ों सहित 10वीं और 12 वीं में 90 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले 330 मेधावी विद्यार्थियों को शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्वलन से की गई। इस मौके पर श्री कल्याण ने कहा कि समारोह में पहुंचे अधिकारी, कर्मचारी व अधिकांश युवा उस समाज से हैं जिसकी पृष्ठभूमि किसानी की है। जिस मुकाम पर आज ये पहुंचे हैं उसके पीछे इनके अभिभावकों की कड़ी तपस्या भी रही है। युवाओं से अपील की कि मां-बाप की इज्जत पर कोई आंच न आने दें, उनके वूसलों और ईमानदारी को बरकरार रखें।
परिश्रम के बिना तरक्की संभव नहीं है
उन्होंने गांव चुहड माजरा में गुरु ब्रह्मानंद की जयंती पर सफल आयोजन के लिए समाज की एकजुटता की भूरी-भूरी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि मेहनत करके न केवल परिवार की चिंता करनी है बल्कि संगठित होकर आगे बढ़ना है। परिश्रम के बिना तरक्की संभव नहीं है। शार्ट-कट सफलता का रास्ता नहीं है। उन्होंने चौधरी ईश्वर सिंह, शिवराम वर्मा, चौधरी चंदा सिंह, मुलतान सिंह, हुकम सिंह को याद करते हुए कहा कि इन्होंने अपने समय में समाज को आगे बढ़ाने का कार्य किया है। नीरज चोपड़ा समाज का गौरव है जिन्होंने दुनिया में भारत का नाम रौशन किया है। बुटाना के सुलतान सिंह ने कृषि क्षेत्र में नाम कमाया है। सभी कठिन परिश्रम के बल पर ही इस मुकाम पर पहुंचे हैं।
एसोसिएशन की ओर से मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इस मौके पर पशुधन विकास बोर्ड के चेयरमैन धर्मवीर, स्वामी संपूर्णानंद, इम्प्लाईज एसोसिएशन के प्रधान मनोज कुमार, महासचिव दिनेश, रोड महासभा के प्रधान बलकार, पूर्व प्रधान रामपाल, समाज सेवी बलबीर चौधरी, जीएम रोडवेज कुलदीप सिंह, रामनिवास, बलराज, वीरेंद्र सिंह, विकास महला, सूरजभान, संजय खैंची, नरेंद्र लाठर आदि मौजूद रहे।