- एडवोकेट फोरम सब डिवीजन के सर्वसम्मति से हुए चुनाव
एडवोकेट फोरम सब डिवीजन नीलोखेड़ी की एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें फोरम से जुड़े सभी अधिवक्ताओं ने भाग लिया। बैठक के दौरान संगठन को मजबूत करने और आगे की कार्ययोजना पर चर्चा की गई। इस अवसर पर सर्वसम्मति से चुनाव कराए गए, जिसमें युवा अधिवक्ता अमित राणा को फोरम का प्रधान नियुक्त किया गया। इसके अलावा प्रदीप भटनागर को उप-प्रधान, अमृतपाल सिंह को महासचिव तथा राकेश कपूर को संयुक्त सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई। नव नियुक्त पदाधिकारियों के चयन पर सभी अधिवक्ताओं ने हर्ष व्यक्त किया और फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया। नव नियुक्त प्रधान अमित राणा ने सभी अधिवक्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसे पूरी ईमानदारी और निष्ठा से निभाऊंगा।
संगठन को मजबूत करना मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी
संगठन को मजबूत करना, अधिवक्ताओं की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर उठाना और सभी को साथ लेकर चलना मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि फोरम के माध्यम से अधिवक्ताओं के हितों की रक्षा और आपसी सहयोग को बढ़ावा दिया जाएगा। इस अवसर पर एडवोकेट गांधी, मनजीत सिंह, ज्ञानचंद अरोड़ा, अमरदीप, भरत वलेचा, हरीश पाहुजा, लाल सिंह लोट, परमवीर राणा, सुनील, सुरेन्द्र गोलन, राजीव कटारिया, राहुल मुंजाल, ईशम मुंजाल, सुनील मित्तल, देवेंद्र चौहान, राजबीर कश्यप, जोगिंदर बरार, विश्वनाथ शर्मा, रविन्द्र शर्मा, विकास शर्मा, कुलदीप शर्मा, सुनील हंस, सुनील समाना, सागर सैन, सागर शर्मा सहित अनेक अधिवक्ता मौजूद रहे।