January 17, 2026
17 Jan 14

करनाल के फफड़ाना रोड पर एक बेहद हृदयविदारक सड़क हादसा सामने आया है, जहाँ गन्ने से लदी एक ट्रॉली ने चार नाबालिग दोस्तों की खुशियों को मातम में बदल दिया। कल दोपहर करीब 3:30 बजे, असंध के सालवन निवासी चार दोस्त—प्रंस, साहिल, जतिंदर और लकी—एक ही बाइक पर सवार होकर घूमने निकले थे। जब वे वापस अपने घर की ओर लौट रहे थे, तभी शुगर मिल के पास फफड़ाना रोड पर यह भयानक दुर्घटना घटी।

प्रत्यक्षदर्शियों और परिजनों के अनुसार, एक ट्रैक्टर के पीछे गन्ने से भरी दो ट्रालियाँ बँधी हुई थीं। अचानक ट्रैक्टर और ट्रॉली को जोड़ने वाला हुक टूट गया, जिससे पीछे वाली ट्रॉली अनियंत्रित होकर सीधे इन युवकों की बाइक से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक पर सवार चारों लड़के सड़क पर दूर जा गिरे। इस हादसे में प्रिंस और साहिल (दोनों की उम्र 16-17 वर्ष) ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। दोनों बचपन के गहरे मित्र थे और वर्तमान में आईटीआई (ITI) में अपनी पढ़ाई कर रहे थे।

हादसे के बाद घायल जतिंदर और लकी को तुरंत करनाल के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि एक युवक की स्थिति अत्यंत चिंताजनक है। वहीं, ट्रैक्टर चालक हादसे के तुरंत बाद अपना वाहन और ट्रॉली मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। परिजनों का आरोप है कि मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस केस के डर से शुरुआती क्षणों में युवकों की मदद नहीं की, जिससे समय रहते उन्हें इलाज नहीं मिल सका।

हादसे की सूचना मिलते ही प्रिंस के पिता, भाई और चाचा कल्पना चावला मोर्चरी हाउस पहुँचे, जहाँ वे अपने लाडले को खोने के गम में बेसुध नजर आए। साहिल के शव का पोस्टमार्टम असंध के नागरिक अस्पताल में किया जा रहा है, जबकि प्रिंस के शव का पोस्टमार्टम करनाल में जारी है। शोकाकुल परिजनों ने प्रशासन से मांग की है कि फरार ट्रैक्टर चालक और वाहन मालिक की जल्द पहचान कर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। यह हादसा एक बार फिर सड़कों पर ओवरलोड और असुरक्षित तरीके से चलने वाले ट्रैक्टर-ट्रालियों के खतरों को उजागर करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.