- प्रॉपर्टी डीलर ने न्यू ईयर पर छपवाए विज्ञापन
हरियाणा विधानसभा के स्पीकर हरविंद्र कल्याण की फोटो विज्ञापन में इस्तेमाल करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। विधानसभा सचिवालय ने करनाल डीसी को लेटर जारी कर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।
करनाल के घरौंडा की एक प्रापर्टी डीलिंग फर्म ने न्यू ईयर पर एक विज्ञापन प्रकाशित किया था। इसमें स्पीकर हरविंद्र कल्याण की फोटो को यूज किया गया था। इसे लेकर यूथ कांग्रेस के नेता स्पीकर पर निशाना साध रहे हैं।
वहीं, मामले में सचिवालय की तरफ से जांच रिपोर्ट भी मांगी गई है। इसके बाद करनाल प्रशासन अलर्ट हो गया है। प्रॉपर्टी डीलर की तलाश की जा रही है।
प्रशासन ने शुरू की जांच
विधानसभा सचिवालय की ओर से जारी लेटर के बाद करनाल जिला प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि जिस व्यक्ति ने विज्ञापन प्रकाशित करवाए हैं, वह पेशे से प्रॉपर्टी डीलर है। जल्द ही प्रशासन प्रॉपर्टी डीलर को बुलाकर मामले में पूछताछ करेगी, और बिना परमिशन स्पीकर के फोटो के यूज का स्पष्टीकरण मांगेगा।
निजी विज्ञापन में फोटो लगाना गलत
घरौंडा नगरपालिका के चेयरमैन हैप्पी लक गुप्ता ने कहा कि जिस व्यक्ति ने विज्ञापन में उनकी फोटो लगाई है, उसे वह जानते तक नहीं हैं। न तो उस व्यक्ति ने उनसे फोटो मांगी और न ही किसी विज्ञापन को लेकर उनसे कोई बातचीत हुई थी। बिना पूछे इस तरह किसी के निजी विज्ञापन में फोटो लगाना पूरी तरह गलत है।