हरियाणा के करनाल जिले में कानून-व्यवस्था को चुनौती देते हुए बदमाशों ने एक बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया है। शहर के पॉश इलाके सेक्टर 16 में बदमाशों ने एक सर्राफा कारोबारी को अपना निशाना बनाया और उनसे करीब डेढ़ किलो सोना और 15 लाख रुपये की नगदी लूट ली। वारदात उस समय हुई जब कारोबारी अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे। हमलावरों ने उनके सिर पर लोहे की रॉड और घातक हथियारों से वार किया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।
पीड़ित की पहचान आदिक पाटिल के रूप में हुई है, जो मूल रूप से महाराष्ट्र के रहने वाले हैं और करनाल में लंबे समय से सोना पिघलाने (गलाई) का काम कर रहे हैं। परिजनों के अनुसार, आदिक रोजाना की तरह अपनी स्कूटी पर सवार होकर घर की ओर आ रहे थे। जैसे ही वे सेक्टर 16 के पास पहुंचे, वहां झाड़ियों में पहले से घात लगाकर बैठे दो बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। बदमाशों ने उन पर पीछे से हमला किया और धक्का देकर स्कूटी से गिरा दिया। इसके बाद उन पर लोहे की रॉड से ताबड़तोड़ वार किए गए। पीड़ित के साथ मौजूद अन्य व्यक्ति ने बताया कि बदमाशों के पास संभवतः बंदूक भी थी और उन्होंने अपने चेहरे ढके हुए थे।
लूट की इस वारदात में लुटेरे एक बैग लेकर फरार हो गए, जिसमें 1500 ग्राम सोना और लगभग 15 लाख रुपये की नगदी रखी हुई थी। पीड़ित परिवार ने बताया कि यह उनकी जीवन भर की जमा पूंजी थी और पूरा परिवार इसी व्यवसाय पर निर्भर है। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई, जिसे सुनकर पास से गुजर रहे कुछ राहगीरों ने घायल कारोबारी को अपनी गाड़ी में डालकर अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है।
सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। डीएसपी राजीव सहित सीआईए की कई टीमें तुरंत अस्पताल और घटनास्थल पर पहुंच गईं। पुलिस अधिकारियों ने पीड़ित के परिजनों और चश्मदीदों से पूछताछ की है। डीएसपी राजीव ने बताया कि प्रारंभिक सूचना के आधार पर क्राइम टीमें साक्ष्य जुटाने में लगी हुई हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
घटनास्थल से पुलिस को एक लोहे की ‘गुप्ती’ और कुछ अन्य सामान बरामद हुआ है, जिनका इस्तेमाल हमले में किया गया था। पुलिस इस कोण से भी जांच कर रही है कि क्या किसी परिचित या मुखबिर ने बदमाशों को इतनी बड़ी मात्रा में सोना और कैश ले जाने की जानकारी दी थी, क्योंकि बदमाशों ने जिस तरह झाड़ियों में छिपकर हमला किया, वह किसी सुनियोजित ‘रेकी’ की ओर इशारा करता है। इस वारदात ने शहर के व्यापारियों में असुरक्षा का माहौल पैदा कर दिया है। पीड़ित परिवार पुलिस से जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने और लूटा गया सोना बरामद करने की गुहार लगा रहा है।