हरियाणा के करनाल जिले में नए साल की शुरुआत एक सनसनीखेज वारदात के साथ हुई है। शहर के पॉश इलाके सेक्टर 16 में बदमाशों ने एक सर्राफा कारोबारी को अपना निशाना बनाते हुए करीब डेढ़ किलो सोना और 10 से 12 लाख रुपये की नगदी लूट ली। यह वारदात सीआईए थाने के बिल्कुल पीछे वाले क्षेत्र में अंजाम दी गई, जिससे इलाके में सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
पीड़ित कारोबारी की पहचान आदित्य के रूप में हुई है, जो सोना पिघलाने और गलाई का काम करते हैं। जानकारी के अनुसार, आदित्य अपनी स्कूटी पर सवार होकर जा रहे थे, तभी अंबेडकर भवन के नजदीक पहले से घात लगाकर बैठे बदमाशों ने उन पर अचानक हमला बोल दिया। प्रत्यक्षदर्शियों और परिजनों के मुताबिक, हमलावर झाड़ियों में छिपे हुए थे। जैसे ही आदित्य वहां पहुंचे, बदमाशों ने उन पर लोहे की ‘गुप्ती’ (एक प्रकार का धारदार हथियार) और पत्थरों से ताबड़तोड़ वार शुरू कर दिए। हमले के दौरान कारोबारी को घसीटते हुए झाड़ियों की ओर ले जाया गया और उनसे कीमती सामान से भरा बैग छीन लिया गया।
वारदात इतनी भीषण थी कि घटनास्थल पर काफी खून बिखरा हुआ मिला है। गंभीर रूप से घायल आदित्य को तुरंत उपचार के लिए करनाल के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनकी स्थिति पर चिकित्सक नजर बनाए हुए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में डायल 112 की गाड़ियां, सिटी थाना पुलिस और सीआईए की तीन अलग-अलग टीमें मौका-ए-वारदात पर पहुंच गईं।
पुलिस ने घटनास्थल का सूक्ष्मता से निरीक्षण किया है और वहां से कई महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए हैं। मौके से खून से सना एक पत्थर, हमले में इस्तेमाल की गई लोहे की गुप्ती और एक टूटी हुई घड़ी बरामद हुई है। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि बरामद घड़ी लुटेरों की है या पीड़ित की। आदित्य की स्कूटी भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हालत में घटनास्थल से मिली है, जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।
शुरुआती जांच और परिस्थितियों को देखते हुए पुलिस को संदेह है कि इस पूरी वारदात के पीछे किसी जानकार का हाथ हो सकता है। यह अंदेशा जताया जा रहा है कि बदमाशों ने पहले कारोबारी की गतिविधियों की ‘रेकी’ की थी। उन्हें इस बात की सटीक जानकारी थी कि कारोबारी किस समय और किस रास्ते से भारी मात्रा में सोना और नगदी लेकर निकलते हैं। स्थानीय निवासियों और आरडब्ल्यूए के प्रतिनिधियों ने भी सुरक्षा में चूक पर चिंता जाहिर की है। उनका कहना है कि जिस मुख्य सड़क पर हमेशा आवाजाही रहती है, वहां इस तरह की वारदात होना हैरान करने वाला है।
फिलहाल, पुलिस की सीआईए टीमें चश्मदीदों से पूछताछ कर रही हैं और आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अपराधियों की पहचान के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस घटना ने व्यापारियों के बीच असुरक्षा की भावना पैदा कर दी है, विशेषकर उन लोगों के लिए जो कीमती धातुओं के कारोबार से जुड़े हैं।