January 8, 2026
4 Dec 16

करनाल : जिले में कानून-व्यवस्था को चुनौती देते हुए बदमाशों ने एक बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया है। शहर के पॉश इलाके सेक्टर 16 में बदमाशों ने एक सर्राफा कारोबारी को निशाना बनाते हुए करीब डेढ़ किलो सोना और 15 लाख रुपये की नगदी लूट ली। यह सनसनीखेज घटना सीआईए थाने के बिल्कुल पीछे वाले क्षेत्र में हुई, जिसने इलाके में सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

पीड़ित कारोबारी की पहचान आदिक पाटिल के रूप में हुई है, जो मूल रूप से महाराष्ट्र के रहने वाले हैं और करनाल में सोना पिघलाने (गलाई) का काम करते हैं। जानकारी के अनुसार, पाटिल अपनी दुकान बंद कर स्कूटी पर सवार होकर घर लौट रहे थे। जैसे ही वे अपने आवास के समीप पहुंचे, वहां झाड़ियों में पहले से घात लगाकर बैठे दो-तीन बदमाशों ने उन पर अचानक हमला बोल दिया। बदमाशों ने उनके सिर पर लोहे की रॉड और ‘गुप्ती’ जैसे घातक हथियार से ताबड़तोड़ वार किए, जिससे वे लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़े।

वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश सोने और नगदी से भरा बैग लेकर मौके से फरार हो गए। परिजनों के मुताबिक, बैग में लगभग 1500 ग्राम सोना और 15 लाख रुपये के करीब नगदी थी। यह सोना कुछ ग्राहकों का था और कुछ उनके व्यवसाय का हिस्सा था। पीड़ित के भाई ने बताया कि बदमाश पैदल ही झाड़ियों से निकलकर आए थे और उन्होंने जानबूझकर सिर पर वार किया ताकि कारोबारी का ध्यान पूरी तरह भटक जाए।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। डीएसपी राजीव सहित सीआईए की तीन टीमें और सिटी थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल से बदमाशों द्वारा छोड़े गए कुछ साक्ष्य, जैसे लोहे की रॉड, दस्ताने और एक टूटी हुई घड़ी बरामद की है। खून से सने पत्थरों और सड़क पर बिखरे साक्ष्यों को जांच के लिए कब्जे में लिया गया है। डीएसपी राजीव ने बताया कि पीड़ित फिलहाल अस्पताल में उपचाराधीन हैं और उनकी स्थिति को देखते हुए उनका इलाज प्राथमिकता है। पुलिस की टीमें आरोपियों की धरपकड़ के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही हैं।

शुरुआती जांच में इस बात की प्रबल आशंका जताई जा रही है कि बदमाशों ने वारदात से पहले कारोबारी की रेकी की थी। उन्हें इस बात की सटीक जानकारी थी कि पाटिल किस समय और किस रास्ते से कीमती सामान लेकर गुजरते हैं। इस घटना के बाद से कारोबारी के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। उनकी पत्नी और बच्चों ने पुलिस से जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने और लूटे गए सामान की बरामदगी की गुहार लगाई है। स्थानीय निवासियों और आरडब्ल्यूए के प्रतिनिधियों ने भी सुरक्षा की स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त की है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वे इस मामले को पूरी गंभीरता से ले रहे हैं और जल्द ही लुटेरों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.