रोड सेफ्टी क्लब के तत्वाधान में सड़क सुरक्षा विभाग द्वारा आयोजित जिला स्तरीय परीक्षा का आयोजन टैगोर बाल निकेतन पब्लिक स्कूल में किया गया। जिसमें डीएवी पीजी कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग की छात्रा शैलजा मलिक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। छात्रा शैलजा को आयोजित सम्मान समारोह में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपिका अग्रवाल द्वारा को सम्मानित किया गया।
चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति एवं कॉलेज प्राचार्य प्रोफेसर डाॅ. रामपाल सैनी ने अपने संदेश में कहा कि सड़क सुरक्षा आज के समय की प्रमुख आवश्यकता है और युवाओं को यातायात नियमों के पालन के प्रति अधिक सजग होना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों में अनुशासन, जिम्मेदारी तथा सामाजिक जागरूकता को बढ़ाते हैं।