हरियाणा के करनाल में गौशाला रोड पर स्थित एक स्क्रैप (कबाड़) के गोदाम में चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई है। शातिर चोरों ने रात के अंधेरे और घने कोहरे का फायदा उठाते हुए गोदाम की पिछली दीवार में बड़ा गड्ढा कर अंदर प्रवेश किया और लाखों रुपये का कीमती सामान लेकर फरार हो गए। घटना का पता सुबह उस समय चला जब पड़ोसियों ने गोदाम की दीवार टूटी हुई देखी और इसकी सूचना मालिक को दी।
गोदाम मालिक ने बताया कि वह जब सुबह करीब 10:00 बजे काम पर जाने की तैयारी कर रहे थे, तब उन्हें इस घटना की जानकारी मिली। जब उन्होंने मौके पर पहुंचकर देखा, तो गोदाम के पिछले हिस्से की दीवार ईंटें निकालकर तोड़ी गई थी। चोरों ने गोदाम के अंदर रखे तांबे और पीतल के कीमती स्क्रैप के कट्टे, मोटरें और हाल ही में खरीदा गया नया गैस कटर पार कर दिया। प्राथमिक अनुमान के अनुसार, इस चोरी से गोदाम मालिक को करीब सवा से डेढ़ लाख रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ है।
पीड़ित और वहां काम करने वाले कर्मचारियों का मानना है कि यह किसी एक व्यक्ति का काम नहीं है। वारदात के तरीके को देखकर लग रहा है कि इसमें चार से पांच लोग शामिल रहे होंगे, जिन्होंने पहले इलाके की रेकी की और फिर दीवार तोड़कर भारी सामान ढोने में सफल रहे। यह भी बताया गया कि कुछ महीने पहले भी इसी तरह दीवार तोड़ने की कोशिश की गई थी, लेकिन तब चोर सफल नहीं हो पाए थे।
इस घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का मुआयना किया और साक्ष्य जुटाए। फिलहाल गोदाम मालिक की ओर से पुलिस थाने में लिखित शिकायत दर्ज करा दी गई है। क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरों की कमी का चोरों ने बखूबी फायदा उठाया है। पुलिस का कहना है कि वे मामले की जांच कर रहे हैं और जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
ठंड और कोहरे के मौसम में बढ़ रही इस तरह की वारदातों ने स्थानीय व्यापारियों की चिंता बढ़ा दी है। गोदाम मालिक ने अब टूटी हुई दीवार की मरम्मत शुरू करवा दी है ताकि भविष्य में ऐसी किसी अन्य वारदात को रोका जा सके।