कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य विभाग की अाेर से विशेषज्ञ डाॅक्टराें द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं दी जा रही है। लेकिन ज्यादातर जिले के लाेगाें काे ये नहीं पता हाेता है कि कल्पना चावला मेडिकल काॅलेज के काैन से फ्लाेर पर काैन से विशेषज्ञ डाॅक्टर अाेपीडी ले रहे है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने विभिन्न विशेषज्ञ डॉक्टरों की ओपीडी सप्ताह के अनुसार फिक्स कमरों में उपलब्ध की हुई है। जहां मरीज निर्धारित समय में संबंधित विशेषज्ञ से परामर्श ले सकते हैं। इससे मरीजों को अासानी से इलाज में सुविधा मिलेगी।
कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज की ओपीडी
समय : प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक
फर्स्ट फ्लोर
ऑर्थोपेडिक
रूम नंबर 107 – प्रो. संतोष मुंडे
रूम नंबर 108 – असिस्टेंट प्रोफेसर आशीष आर्य
रूम नंबर 109 – डीवीबी डॉ. अजीत
त्वचा रोग (Dermatology)
रूम नंबर 112 – डॉ. निधि कामरा
रूम नंबर 113 – डॉ. पल्लवी गोयल
रूम नंबर 114 – डॉ. चिन्मय के. मंडल, डॉ. शीतल
रूम नंबर 115 – डॉ. आकांक्षा अरोड़ा
——सेकंड फ्लोर——
बाल चिकित्सा (Pediatrics OPD)
रूम नंबर 233 – डॉ. आशीष मारवा (HOD)
रूम नंबर 224 – प्रोफेसर डॉ. पूनम मेहता
——थर्ड फ्लोर——
ईएनटी (कान-नाक-गला विभाग)
रूम नंबर 335 – पोस्ट ऑपरेटिव फॉलो-अप क्लिनिक (डॉ. अशोक कुमार)
रूम नंबर 335 (मंगलवार) – वर्टिगो एवं बैलेंस डिसऑर्डर क्लिनिक (डॉ. अशोक कुमार)
रूम नंबर 322 (बुधवार) – डिस्फेजिया क्लिनिक (डॉ. विकास ढिल्लों)
रूम नंबर 321 (गुरुवार) – एलर्जिक राइनाइटिस क्लिनिक (डॉ. अशोक कुमार)
रूम नंबर 322 (शुक्रवार) – वॉइस एवं स्पीच डिसऑर्डर क्लिनिक (डॉ. आरुषि वशिष्ठ)
रूम नंबर 321 (शनिवार) – ऑन्कोलॉजी क्लिनिक (डॉ. अशोक कुमार)
——फोर्थ फ्लोर——
जनरल मेडिसिन
रूम नंबर 403 – डॉ. अमनदीप
रूम नंबर 408 – डॉ. निखिल
रूम नंबर 407 – डॉ. ज्योति
रूम नंबर 404 – डॉ. निधि
मनोचिकित्सा (Psychiatry OPD)
रूम नंबर 434 – एचओडी डॉ. अरुण कुमार पांडे
रूम नंबर 415 – एसआर. डॉ. आरती
रूम नंबर 414 – जेआर. डॉ. मुस्कान
रूम नंबर 434 – डॉ. प्रशांत पीएसडब्ल्यू
फिफ्थ फ्लोर
नेत्र रोग (Ophthalmology)
रूम नंबर 505 – HOD डॉ. सुमित
रूम नंबर 505 – प्रोफेसर डॉ. रोली सूद
रूम नंबर 505 – एपी डॉ. कृतिका
रूम नंबर 509 – एसआर. डॉ. दीपक
रूम नंबर 504 – एसआर. डॉ. नेहा जोशी
रूम नंबर 504 – एसआर. डॉ. नेहा मित्तल