January 8, 2026
30 Dec 9

हरियाणा की बेटियों ने एक बार फिर खेल के मैदान में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। धर्मनगरी कुरुक्षेत्र के इस्माइलाबाद की बेटियों ने फरीदाबाद में आयोजित राज्य स्तरीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए पदकों की झड़ी लगा दी है। ‘स्टील मैन ऑफ इंडिया’ के नाम से विख्यात अमनदीप सिंह की शिष्याओं ने इस प्रतियोगिता में तीन स्वर्ण (गोल्ड) और एक कांस्य (ब्रोंज) पदक जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

इस सफलता के बाद अब ये खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने के लिए तैयार हैं। अगले महीने जम्मू में आयोजित होने वाली ‘अस्मिता किक बॉक्सिंग लीग’ के नॉर्थ जोन मुकाबले में ये बेटियां हरियाणा राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगी। सरकारी स्तर पर आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को न केवल सम्मान मिलेगा, बल्कि नकद पुरस्कार और वजीफे की भी व्यवस्था की गई है।

खिलाड़ियों ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने कोच अमनदीप सिंह को दिया है। स्वर्ण पदक विजेता रवनीत कौर ने साझा किया कि वे शुरुआत में केवल वजन घटाने के लिए जिम गई थीं, लेकिन कोच ने उनकी मेहनत और लगन को देखते हुए उन्हें किक बॉक्सिंग के लिए प्रेरित किया। इसी तरह खुशप्रीत कौर, सीमा और करमजीत कौर जैसी खिलाड़ियों ने भी कड़े मुकाबलों के बीच अपनी जीत दर्ज की। इन बेटियों का कहना है कि खेलों ने न केवल उन्हें शारीरिक रूप से मजबूत बनाया है, बल्कि उनके आत्मविश्वास में भी जबरदस्त बढ़ोतरी की है। अब उन्हें किसी भी परिस्थिति में डर नहीं लगता।

कोच अमनदीप सिंह, जो स्वयं एक जानी-मानी हस्ती हैं, ने बताया कि उनकी एकेडमी में 250 से अधिक छात्र हैं, जिनमें 75 लड़कियां हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि आज के समय में हर बेटी को सेल्फ-डिफेंस (आत्मरक्षा) सीखना चाहिए ताकि वे अपनी रक्षा स्वयं कर सकें। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले समय में ये बेटियां नेशनल और इंटरनेशनल स्तर पर भी देश का झंडा बुलंद करेंगी।

फरीदाबाद में हुई इस जीत के बाद पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है और अब सभी की निगाहें जम्मू में होने वाले आगामी मुकाबलों पर टिकी हैं। ये खिलाड़ी सुबह-शाम कड़ी मेहनत कर रहे हैं ताकि नेशनल रिंग में भी स्वर्ण पदक जीतकर हरियाणा का मान बढ़ा सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.