January 10, 2026
111

गुरुकृपा उत्सव’ का भव्य समापन | 2800+ चयनित विद्यार्थियों का सम्मान | ‘गुरुकृपा लर्निंग पार्क’ की घोषणा

शेखावाटी की धरा ने रविवार को सफलता का वह मंजर देखा, जो दशकों तक याद रखा जाएगा। मौका था गुरुकृपा करियर इंस्टीट्यूट (GCI) के तीन दिवसीय ‘गुरुकृपा उत्सव-2025′ के समापन का, जहाँ शिक्षा और संस्कृति का अनूठा संगम देखने को मिला। नीट-2025 में All India Rank-1 हासिल करने वाले महेश और एम्स दिल्ली में चयनित 14 होनहारों का सम्मान किसी राजा-महाराजा से कम नहीं था।

उत्सव की शुरुआत एक ऐतिहासिक विजय रैली से हुई। टॉपर महेश और एम्स दिल्ली के 14 सितारों को फूलों से सजे हाथियों, ऊँटों, घोड़ों और भव्य रथों पर बैठाकर नगर भ्रमण कराया गया। ढोल-नगाड़ों की गूंज के बीच जब यह शाही काफिला मुख्य मार्गों से गुजरा, तो शहरवासियों ने छतों से फूल बरसाकर इन भविष्य के निर्माताओं’ का स्वागत किया।

समारोह में एक अद्भुत संयोग और ऐतिहासिक पल देखने को मिला। गुरुकृपा ने लगातार दूसरे वर्ष नीट में ऑल इंडिया रैंक-1 देकर इतिहास रच दिया है। इस गौरवमयी पल का गवाह बनने के लिए नीट-2024 के ऑल इंडिया टॉपर सौरव भी मंच पर विशेष रूप से मौजूद रहे। जब पिछले साल के टॉपर सौरव और इस साल के टॉपर महेश एक साथ मंच पर आए, तो यह गुरुकृपा की श्रेष्ठता और निरंतरता का जीवंत प्रमाण बन गया।

समारोह में उत्साह तब चरम पर पहुँच गया, जब संस्थान ने AIR-1 महेश को उनकी ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए ₹51 लाख का चेक और चमचमाती कार भेंट की। इसके अलावा दौलत सिंह, अंकित सैनी, ऋषिका, हिमांशु और आदित्य यादव प्रत्येक को 1 लाख 51 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया।

वहीं खुशबू जांगिड़, खुशबू, खुशी स्वामी, शिवम वर्मा, पारस, सुधांशु, हेमंत कुड़ी और जतिन प्रत्येक को 1 लाख रुपये का चेक देकर सम्मानित किया गया।

उत्सव में कुल 2800+ चयनित विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया और कुल ₹71 लाख से अधिक की राशि वितरित की गई।

गुरुकृपा ने नीट-2025 के ऐतिहासिक परिणामों में भी अपनी श्रेष्ठता साबित की है। टॉप-100 में संस्थान के 6 बच्चों ने अपना स्थान बनाया है, वहीं इस वर्ष 200 बच्चों ने विभिन्न एम्स में प्रवेश पाया। एक विशेष उपलब्धि यह रही कि एम्स दिल्ली में देशभर से कुल 17 लड़कियों ने प्रवेश पाया है, उनमें से 4 अकेले गुरुकृपा से हैं। सफलता का यह सिलसिला गत 19 वर्षों से निरंतर जारी है। पिछले 5 वर्षों के आंकड़ों पर नजर डालें तो गुरुकृपा से लगभग 10,000 बच्चों ने विभिन्न Govt. Medical College, AIIMS, AFMC तथा JIPMER जैसी प्रतिष्ठित संस्थाओं में प्रवेश पाया है।

शिक्षा में नई क्रांति – इस ऐतिहासिक अवसर पर संस्थान निदेशक प्रदीप बुडानिया ने ‘गुरुकृपा लर्निंग पार्क’ लॉन्च कर शिक्षा जगत में नई क्रांति का आगाज किया। उन्होंने बताया कि इस पार्क में स्कूल, कोचिंग, हॉस्टल के साथ-साथ विद्यार्थियों की सभी सुविधाएं एक ही कैंपस में होंगी और यहाँ ‘डेली एनालिसिस सिस्टम’ लागू होगा।

निदेशक राजेश कुल्हरी ने बताया कि इस वर्ष 2800+ चयन देकर संस्थान ने नया कीर्तिमान रचा है। वहीं, वाइस प्रेसिडेंट योगेंद्र शर्मा, रणजीत सिंह, महेन्द्र सैनी और रामकरण मील ने विद्यार्थियों को जीवन में एक बेहतर इंसान बनने की प्रेरणा दी। समारोह के अंत में यह संदेश दिया गया कि जब कड़ी मेहनत को सही मार्गदर्शन मिलता है, तो सफलता का जश्न किसी उत्सव से कम नहीं होता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.