हरियाणा के करनाल जिले के लिए एक गर्व का क्षण सामने आया है, जहाँ शहर की बेटी अक्षिता पंडित ने फैशन की दुनिया में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए ‘यूएमबी मिस इंडिया’ (UMB Miss India) प्रतियोगिता में सेकंड रनर अप का प्रतिष्ठित खिताब अपने नाम किया है। जयपुर में आयोजित इस भव्य राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश भर से करीब 120 युवतियों ने हिस्सा लिया था, जिनमें से कड़े कड़े मुकाबलों के बाद अक्षिता ने यह मुकाम हासिल किया।
करनाल के प्रसिद्ध बॉलीवुड ज्योतिषी दीपक पंडित की सुपुत्री अक्षिता पंडित की इस उपलब्धि पर उनके निवास स्थान पर जश्न का माहौल है। जैसे ही अक्षिता खिताब जीतकर घर पहुँचीं, परिजनों और शुभचिंतकों ने उनका जोरदार स्वागत किया। अक्षिता ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के अटूट सहयोग और पिछले तीन वर्षों की कड़ी मेहनत को दिया है। अक्षिता ने बताया कि उनकी स्कूली शिक्षा दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS), करनाल से हुई है और वर्तमान में वह साइकोलॉजी की पढ़ाई कर रही हैं, लेकिन बचपन से ही उन्हें फैशन इंडस्ट्री में करियर बनाने का जुनून था।
अक्षिता के पिता दीपक पंडित, जो बॉलीवुड जगत में अमिताभ बच्चन और संजय दत्त जैसी हस्तियों से जुड़े रहे हैं, अपनी बेटी की सफलता पर भावुक नजर आए। उन्होंने कहा कि एक पिता के लिए इससे बड़ी खुशी क्या होगी कि उसका बच्चा उससे भी आगे बढ़े। उन्होंने बताया कि सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी अक्षिता को इस उपलब्धि के लिए विशेष रूप से शुभकामनाएं भेजी हैं। उन्होंने समाज के अन्य अभिभावकों को संदेश देते हुए कहा कि बेटियों को केवल घर के कामकाज तक सीमित न रखें, बल्कि उनके सपनों को पंख दें ताकि वे देश और दुनिया में परिवार का नाम रोशन कर सकें।
अक्षिता अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करने की तैयारी कर रही हैं। हालांकि, उन्होंने भविष्य की योजनाओं के बारे में अभी पूरी तरह खुलासा नहीं किया है, लेकिन उनके परिवार का कहना है कि बहुत जल्द वह एक बड़ी अंतरराष्ट्रीय उड़ान भरने वाली हैं। अक्षिता की यह सफलता उन तमाम लड़कियों के लिए प्रेरणा है जो छोटे शहरों से निकलकर बड़े मंचों पर अपनी पहचान बनाना चाहती हैं।