करनाल के नए बस स्टैंड पर लगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पोस्टर पर कालिख पोतने के मामले में यूथ कांग्रेस ग्रामीण जिला प्रधान रजत लाठर को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें ज़मानत मिल चुकी है। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा नेताओं ने इसे प्रधानमंत्री का अपमान बताते हुए SP करनाल को शिकायत दी और कड़ी कार्रवाई की मांग की, जिसके आधार पर केस दर्ज कर गिरफ्तारी की गई।
रजत लाठर पर आरोप है कि वे साथियों के साथ बस स्टैंड के पास लगाए गए पोस्टर पर गए और वहां PM मोदी की तस्वीर पर कालिख पोत दी, साथ ही सरकार पर “वोट चोरी से सत्ता में आने” और “लोकतंत्र की हत्या” जैसे आरोप लगाए। भाजपा नेता त्रिलोचन सिंह ने इसे असहनीय बताया और चेतावनी दी थी कि यदि ऐसे कृत्य पर कार्रवाई नहीं हुई तो भविष्य में किसी भी टकराव की स्थिति की जिम्मेदारी प्रशासन पर होगी।
युवा कांग्रेस नेता की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस खेमे में नाराजगी देखी जा रही है और रजत लाठर ने मीडिया के सामने आकर अपना पक्ष रखते हुए कहा कि उनका विरोध राजनीतिक नीतियों के खिलाफ था, न कि व्यक्तिगत वैमनस्य के तौर पर। मामले ने राजनीतिक माहौल को गरमा दिया है, क्योंकि इससे पहले भी रजत लाठर असंध नगरपालिका कार्यालय गेट पर धरना–प्रदर्शन और सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोपों को लेकर चर्चा में रह चुके हैं।