December 23, 2024
IMG_20180227_101520 (1)

डीएवी पीजी कॉलेज के चार विद्यार्थियों का बहुराष्ट्रीय ‌कंपनियों में चयन हुआ है। प्राचार्य डॉ. रामपाल सैनी ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए मिठाई खिलाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। जानकारी देते हुए प्राचार्य ने बताया‌ कि सोमवार को महर्षि मारकंडेश्वर यूनिवर्सिटी मौलाना और मुकंद लाल नेशनल कॉलेज यमुनानगर में पूल प्लेसमेंट कार्यक्रम के तहत देश और विदेशों की नामी गरामी कंपनियों ने विद्यार्थियों के चयन के लिए जॉब फेयर का आयोजन किया था। जिसमें कॉलेज के बीकॉम तृतीय वर्ष की मौहिता मलिक और वसुंधरा का चयन एलाईट कंपनी में हुआ है। वहीं दूसरी ओर बीकॉम तृतीय के ही अदित्य गर्ग और बीएससी कंप्यूटर साइंस के शुभम सिंगला का चयन गुडगांव की एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में हुआ है। प्राचार्य ने बताया कि कुछ दिन पहले भी डीएवी कॉलेज के विद्यार्थियों का चयन कई कंपनियों में हुआ था। उन्होंने कहा ‌भविष्य में भी विद्यार्थियों के मार्गदर्शन और क्षेत्र एंव रोजगार की संभावनाओं के लिए प्रेरित करने वाले कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। ताकि विद्यार्थियों को सही समय पर रोजगार से संब‌ंधित जानकारियां उपलब्ध करवाई जा सकें। प्राचार्य ने कहा कि विद्यार्थियों की इस उपलब्धि के पीछे  उनके शिक्षकों का मार्गदर्शन और आशीर्वाद है। जिसके परिणामस्वरूप उन्हे यह उपलब्धि हासिल हुई है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की इन उपलब्धियों से दूसरे विद्यार्थियों को भी प्रेरणा ‌लेनी चाहिए। उन्हे भी रोजगार प्राप्त करने के लिए अपना क्षेत्र निर्धारित कर परिश्रम में जुट जाना चाहिए। ताकि शीघ्रता से रोजगार प्राप्त कर परिवार का सहारा बन सके। उन्होंने विद्यार्थियों को महाविद्यालय की ओर से पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर डॉ. मिनाक्षी कुंडू, डॉ. लवनीश, प्रो. आशिश गुप्ता सहित अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.