कर्ण की नगरी में होली की धूम शुरू हो गई है। बनभौरी देवी मंदिर में एक शाम सांवरिया सेठ के नाम मनाकर कन्हैया के भक्तों ने उनकी महिमा का गुणगान किया। दिव्या चैनल के कलाकारों ने भगवान श्रीकृष्ण और राधा के रूप में श्रद्धालुओं के साथ फूलों की होली खेली। श्रद्धालुओं ने फूल बरसाकर कान्हा का स्वागत किया। श्रीकृष्ण और राधा के साथ होली की खूब मस्ती की। तीन घंटे चली भजन संध्या में नाच गाकर होली का पावन पर्व मनाया गया। इस मौके पर युवा पंकिल गोयल ने कहा कि फागुन एकादशी के अवसर पर मंदिर में भजन संध्या का आयोजन किया गया।
उन्होंने कहा कि होली भगवान श्रीकृष्ण से जुड़ा अत्यंत पवित्र पर्व है। होली हमें भाईचारे का संदेश देती है और समाज से बुराइयों को समाप्त करने के लिए प्रेरित करती है। नरेश शास्त्री ने कहा कि बनभौरी देवी मंदिर में समय-समय भजन संध्या का आयोजन किया जाता है। यहां आने वाले श्रद्धालुओं की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। समापन अवसर पर प्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर पंकिल गोयल, मुस्कान गोयल, दीपक, रोहित बंसल, सुदर्शन, अमित गुप्ता, नरेश शास्त्री, रोहित बंसल, सुनील बिंदल, मोना गोयल, अंकुर सिंगला व आशीष गुप्ता मौजूद रहे।