पुरानी हाउसिंग बोर्ड स्थित वंडर किडस प्लेवे स्कूल का वार्षिक उत्सव तरंग-2018 रेड कारपेट लॉन में धूमधाम से मनाया गया। नन्हें बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की अत्यंत मनमोहक प्रस्तुतियां देकर खूब तालियां बटोरी। उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष सतीश राणा कैरवाली पहुंचे। सतीश राणा ने कहा कि हम बच्चों को जिस प्रकार की शिक्षा प्रदान करते हैं वह वैसे ही वह बनते हैं। इन नन्हें-मुन्हें बच्चों का इतनी छोटी उम्र में मंच पर आकर इतने लोगों के बीच प्रस्तुत देना इनके व्यक्तित्व को निखारने एवं आत्मविश्वास बढ़ाने में सहायक होगा। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि रहे गौरव खुराना ने कहा कि जिस उत्साह से बच्चों ने प्रस्तुतियां दी हैं इससे यह पता चलता है कि स्कूल एवं अभिभावकों द्वारा बच्चों के अंदर कितना आत्मबल पैदा किया गया है। उन्होंने उपस्थित सभी अभिभावकों व स्कूल सदस्यों को इस सफल कार्यक्रम के आयोजन पर शुभकामनाएं दी। विशिष्ट अतिथि निफा चेयरमैन प्रितपाल सिंह पन्नु ने कहा कि हमें अगर अच्छे राष्ट्र का निर्माण करना है तो हमें अपनी आने वाली युवा पीढ़ी को संस्कारवान एवं आत्मविश्वासी बनाना होगा और यह संस्कार अगर इस प्रकार शुरू से ही देने आरंभ कर दिए जाएं तो इन बच्चों का भविष्य बहुत ही उज्जवल होगा।
विशेष आमंत्रित अतिथि चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के सदस्य डा. वीके शर्मा ने कहा कि एक शिक्षक उस कुम्हार की तरह होता है जो मिट्टी को कोई भी रूप प्रदान कर सकता है। बच्चों के अभिभावक रविंद्र सिंगला एवं पूजा संधु ने अपने उदबोधन में कहा कि किस प्रकार इस स्कूल द्वारा प्रदान की गई शिक्षाओं से उनके बच्चो में बदलाव आए हंै और जिस प्रकार बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ा है वह सराहनीय है। कार्यक्रम के सफल संचालन में भावना पालिया, आरती सिंह, शालू, शिखा, कंचन, गुरप्रीत, करूणा, काजल, कोमल, आदित्य, सागर व राहुल का सराहनीय योगदान रहा। मंच संचालन शिखा भाटिया एवं भावना पालिया ने किया। इस अवसर पर निदेशक स्वतंत्र कुकरेजा, मनुज दीवान, एसएम कुमार, अनिल आर्य कुंजपुरा, शैले चौधरी, हरियाणा पत्रकार संघ के अध्यक्ष केबी पंडित, संदीप साहिल, प्रवीण कुमार, सुरेंद्र मरवाहा, योगेश जुनेजा, विपिन अरोड़ा, नवनीत शर्मा आदि मौजूद रहे।