December 23, 2024
download (1)

विर्क अस्पताल में मदर एंड चाइल्ड विंग की ओर से महिलाओं के लिए तीन महीने निरंतर चलाए गए निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का रविवार को समापन हो गया। इन तीन महीनों में सैकड़ों महिलाओं ने शिविर से स्वास्थ्य लाभ उठाया। स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. हरप्रीत कौर सबरवाल ने महिलाओं को परिवार के सदस्यों की तरह समझकर बीमारियों से बचाव के लिए महत्वपूर्ण टिप्स दिए। खासकर गर्भवती महिलाओं के लिए यह शिविर विशेष रूप से लाभकारी रहा। बहुत से महंगे टेस्ट सरकारी दामों पर किए गए। शिविर के आखिरी दिन डा. हरप्रीत ने 40 महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की। डा. हरप्रीत कौर सबरवाल ने स्वास्थ्य के प्रति सावधानी बरतने की सलाह दी। साथ ही समय-समय पर जांच कराने को कहा। जच्चा-बच्चा की सुरक्षा तथा सकुशल प्रसव के प्रति महिलाओं को जागरूक भी किया। उन्होंने कहा कि स्वस्थ गर्भावस्था और तंदरूस्त बच्चे के लिए आहार योजना बेहद सोच समझ कर बनानी चाहिए। हरी पत्तेदार सब्जियों को भोजन में शामिल करें। ताजा फलों का सेवन करें। उन्होंने महिलाओं से कहा कि शरीर में खून की कमी न होने दें। अगर शरीर में खून की कमी हो तो महिला को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। गर्भवती महिलाओं को घरेलू कार्य करते रहना चाहिए, इससे शरीर चुस्त रहता है और बच्चे की ग्रोथ भी सही रहती है। इस अवसर पर अस्पताल के संचालक डा. बलबीर सिंह विर्क, डा. अमनप्रीत, डा. नेत्रपाल रावल, डा. प्रदीप तिन्ना, डा. पुष्पिंद्र बजाज व प्रवेश गाबा मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.