करनाल मानव सेवा संघ मानवता की सेवा के अपने उद्देश्य और कर्तव्य को पूर्ण रूप से निभा रहा है। नर सेवा को नारायण सेवा मानते हुए संघ के सेवादार हर पल किसी न किसी सेवा कार्य में लगे रहते हैं। इसी कड़ी में रविवार को संघ परिसर में दो अलग-अलग स्वास्थ्य जांच शिविर लगाए गए। स्वामी प्रेममूर्ति ने बताया कि 80वें नेत्र जांच शिविर में डा. पसरीचा अस्पताल से आए डा. केके वर्मा और उनकी टीम ने 159 नेत्र रोगियों की जांच की। इनमें से 67 रोगियों को आप्रेशन योग्य पाया गया। स्वामी प्रेममूर्ति ने बताया कि दूसरा कैंप मानव सेवा संघ के पूर्व मंत्री जोगध्यान बिंदल की पुण्य तिथि के अवसर पर लगाया गया। शुरूआत जोगध्यान बिंदल के चित्र पर पुष्प अर्पित करके की गई। प्रसिद्ध डा. रोहित कठपालिया ने पेशाब से संबंधित रोगी 66 मरीजों की जांच की। ब्लड प्रेशर व यूरोफ्लो टेस्ट फ्री किए गए। स्वामी ईश्वरानंद ने बताया कि कैंप में पहुंंचे लोगों के लिए जलपान व प्रसाद की व्यवस्था भी की गई। शिविर में सीनियर डिप्टी मेयर कृष्ण गर्ग, नगपरिषद के पूर्व डिप्टी प्रधान कंवल भसीन, पूर्व पार्षद भगवान दास अघी, व्यापार मंडल जिला युवा अध्यक्ष नीटू कक्कड़, ईश्वरानंद, पदम सेन गुप्ता, ब्रिज मोहन, सीए नगेश गुप्ता आदि मौजूद रहे।