भगवान वाल्मीकि जन कल्याण संघ की ओर से आयोजित चिंतन-मंथन शिविर में वक्ताओं ने बच्चों की शिक्षा पर बल लिया और कहा कि शिक्षा ही तरक्की का एक रास्ता है अगर हमारे बच्चें अच्छी शिक्षा ग्रहण करेगें तो उनका भविष्य उज्जवल होगा। बच्चों के लिए कोचिंग सेंटर व छात्रावास बनाने की जरूरत है। बच्चों को सही दिशा दें तथा नशा जैसी बुराईयों से दूर रखे। शिविर में मुख्यातिथि के रूप में पूर्व विधायक एवं अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बंता राम वाल्मीकि शामिल हुए और कार्यक्रम की अध्यक्षता हरियाणा वाल्मीकि महासभा के प्रदेशाध्यक्ष एमएल सारवान ने की तथा हरियाणा स्वच्छता मिशन के कार्यकारी उपाध्यक्ष सुभाष चन्द्र व समाज सेवी प्राण रतनाकर भी विशेष तौर पर उपस्थित रहें। स्थानीय सैक्टर 9 भगवान वाल्मीकि भवन में आयोजित कार्यक्रम में संस्था के पदाधिकारियों रघुबीर गागट, राजेन्द्र, जयपाल, जयराज, वेदप्रकाश, कैप्टन शमशेर सिंह इत्यादि गणमान्य व्यक्तियों ने सभी अतिथिगणों का फूलों के गुलदस्तें, शाल तथा पगडी पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर पवन निसिंग, जसबीर वाल्मीकि, जोगिन्द्र गोगडीपुर, रमन उडाना, रघुमल भट्ट, रामकुमार संगोही, मास्टर महेन्द्र दादूपुर, राजेन्द्र जुंडला आदि भारी संख्या में व्यक्ति उपस्थित रहें।