श्री आत्म मनोहर जैन आराधना मन्दिर में राष्ट्र संत वाचनाचार्य श्री मनोहर मुनि जी महाराज की 70वीं दीक्षा जयंती तथा श्री घण्टाकर्ण देव तीर्थस्थान के सातवें वार्षिक स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में सेवा सहयोग तथा संस्कार निर्माण को समर्पित आठ दिवसीय कार्यक्रम माला का समापन आज समाज सेवा संकल्प दिवस के रूप में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रसिद्ध सर्राफ मंगतराम जैन बब्बी, अमृतसर ने की। प्रमुख अतिथि मनधीर जैन, धागा व्यापारी लुधियाना रहे। मुख्य अतिथि जालन्धर के प्रसिद्ध पुस्तक प्रकाशक प्रमोद जैन थे। ध्वजारोहण अमृतसर के प्रमुख चांदी व्यवसायी पदम कुमार अमन जैन के कर कमलों से हुआ। पानीपत के पैट्रोल पम्प स्वामी विनय जैन ने दीपशिखा जलाकर कार्यक्रम प्रारम्भ किया। भोजनशाला का फीता काटकर उद्घाटन कीमती लाल जैन, शालीमार बाग दिल्ली ने किया। ईडन बैंक्केट के सुशील जैन ने स्वागताध्यक्ष के रूप में सभी अतिथियों को पगड़ी पहनाकर, स्मृतिचिन्ह देकर अंगवस्त्र से सम्मानित किया।
साध्वी जागृति, मुनि संयमेश, जयपाल सिंह, पुनीत, मुस्कान ने भक्ति गीतों से सभी को निहाल किया। गुरु वर तेरे चरणों की गर धूल जो मिल जाए, जब कोई नहीं आता मेरे गुरुवर आते हैं आदि भजनों से धूम मचाई। सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश श्री विजेन्द्र कुमार जैन ने संतो के समाज कल्याण में अमूल्य योगदान की चर्चा करते हुए अपने मुख्य न्यायाधीश काल में कर्णनगरी में कन्या भू्रण हत्या निषेध कार्यक्रम का स्मरण उपस्थित जनसमूह को कराया। उन्होंने सभी को सामूहिक जिम्मेदारी को बखूबी निभाने की प्रेरणा दी। खाद्य आपूर्ति मंत्री कर्ण देव काम्बोज ने पीयूष मुनि जी द्वारा सभी सम्प्रदायों को एक सूत्र में पिरोने के लिए किए जा रहे रचनात्मक कार्य की। उन्होंने जनसेवा को प्रत्येक मानव का कत्र्तव्य बतलाया तथा समिति द्वारा शिक्षा, चिकित्सा, संस्कार निर्माण के क्षेत्र में दिए जा रहे योगदान की प्रशंसा की। उन्होंने आराधना मन्दिर प्रांगण में वाचनाचार्य श्री मनोहर मुनि प्राकृतिक चिकित्सालय तथा फिजियोथेरेपी केन्द्र का शिलान्यास करते हुए अपने स्वैच्छिक कोष से पांच लाख रुपए की अनुदान राशि देने की घोषणा की।
अखिल भारतीय जैन कान्फे्रंस के राष्ट्रीय अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष, सचिव आदि इस मौके पर अपनी कार्यकारिणी समिति के दर्जनों सदस्यों के साथ उपस्थित हुए। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली के दर्जनों सदस्यों के साथ उपस्थित हुआ। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली के दर्जनों सदस्यों के साथ उपस्थित हुए। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली के कई स्थानों के श्रद्धालु इस मौके पर देव तथा गुुरु का आशीर्वाद लेने के लिए आए। कीमती लाल जैन (स्वीटी फैब्रिक्स, लुधियाना) ने समारोह की अध्यक्षता की। अरिम जैन (श्रमण जी फैब्रिक्स, लुधियाना) मुख्य अतिथि थे। श्रीमति कुसुम जैन, अम्बाला शहर ने दीपशिखा जगाकर कार्यक्रम का श्रीगणेश किया। विधानसभा अध्यक्ष कंवरपाल सिंह, जस्टिस रामेन्द्र जैन, जस्टिस कुलदीप जैन, पुलिस महानिदेशक बी.एस. सन्धु, खाद्य आपूर्ति मंत्री कर्णदेव कम्बोज आदि इस मौके पर विशेष रूप से उपस्थित हुए। पुरुषोत्तम जैन ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। लंगर राजेश्वर जैन (टिक्काराम जैन एण्ड कम्पनी) की ओर से रहा। स्थानीय तथा बाहर से सैंकड़ों श्रद्धालु भक्ति गीतों का आनन्द लेने के लिए उपस्थित रहे