November 22, 2024

शनिवार को कालिदास रंगशाला में पूर्व विधायक राजकुमार वाल्मीकि की अध्यक्षता में दलित महासम्मेल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के बत्तौर मुख्यातिथि अखिल भारतीय कांग्रेस मीडिया प्रभारी व कैथल से विधायक रणदीप सुरजेवाला रहे। राजकुमार वाल्मीकि ने रणदीप सुरजेवाला को भावी सीएम बताते हुए कहा कि गरीबों, मजदूरों और कमरे वर्गों को केवल और केवल रणदीप सुरजेवाला हक़ दिलवा सकते हैं। सुरजेवाला ने कहा कि “आज दलित समाज के साथ साथ हर वर्ग को एकजुट होकर मोदी व खट्टर सरकार के खिलाफ आरपार की लड़ाई लड़ने की आवश्यकता है। यह सब आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत व संघ सरचालक मनमोहन वैद्द के आरक्षण पर पुनर्विचार करने तथा ख़त्म करने के बयानों से स्पष्ट है। जहाँ राहुल गाँधी और कांग्रेस पार्टी गरीबों के अधिकारों के प्रति वचनबद्ध है दलित समाज को भी इस बारे आगाह रहना होगा। कांग्रेस के शासनकाल 2010 में गरीबों के लिए शुरू किया गया एससी सबप्लान को भी भाजपा सरकार ने ख़त्म करने के निर्णय को एक बड़ी साजिश को अंजाम दिया है। यह कदम गरीबों व दलितों की सरकारों के बजट में सीधे सीधे हिस्सेदारी को ख़त्म करना है। इसका सीधा प्रभाव सरकारी खजाने में गरीब की हिस्सेदारी पर पड़ेगा।”

उपस्तिथ जनसमूह को सम्बोधित करते हुए सुरजेवाला ने भारत में गरीबों की 16.6 प्रतिशत आबादी का हवाला देते हुए कहा कि मोदी सरकार ने अपने आखरी बजट 2017-18 में गरीबों की आबादी के अनूकुल बजट ना देकर महज 5.5 प्रतिशत पैसा आबंटित किया गया मतलब साफ है कि गरीबों का 11.1 प्रतिशत पैसा केंद्र की भाजपा सरकार डकार गई। कांग्रेस के शासनकाल में गरीबों के कल्याण के लिए चलने वाली 294 स्कीमों को भी मोदी सरकार ने कम करते हुए 256 स्कीम पर लाकर खड़ा कर दिया है। एनसीआरबी के आंकड़ों का हवाला देते हुए सुरजेवाला ने कहा कि दलित अत्यचार की घटनाएं साल 2013 में 39,408 से बढ़कर साल 2015 में 45,003  हो गई और साल 2016 में एक अनुमान के मुताबिक़ इनकी संख्या 60,000 हो गई है यानि के भाजपा सरकार के तानाशाही रवैये के कारण दलित अत्याचार की घटनाए दुगुनी हो गई है।मोदी सरकार और खट्टर सरकार के शासनकाल में दिन प्रतिदिन हो रहे अत्याचार और घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए सुरजेवाला ने कहा कि हैदराबाद में छात्र रोहित वेमुला की आत्महत्या, गुजरात के ऊना में उधेड़ी गई दलितों की चमड़ी, राजस्थान में डेल्टा मेघवाल की बलात्कार के बाद हत्या, महाराष्ट्र में 21 साल के दलित की गाड़ी से कुचलकर हत्या, सहारनपुर में दलितों के मकान को जलाया जाने पर भी आज तक किसी भी दोषी पर कोई कार्रवाई नही की मोदी सरकार ने। इस अवसर पर हरियाणा महिला कांग्रेस सुमित्रा चौहान, विरेंद्र शाह, रमेश गुप्ता , सुरेश गुप्ता, भूपेन्द्र फौगाट, ईश्वर नैन, नाहर सिंह  सन्धु आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.