स्वच्छ भारत मिशन को लेकर प्रशासन के साथ-साथ सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाएं भी इसमें बढ़चढ़ कर सहयोग दे रही हैं। इसी कड़ी में शनिवार को संत निरंकारी बाबा हरदेव सिंह जी महाराज के जन्मदिवस पर निरंकारी मिशन के अनुयायियों ने निगम के मोटीवेटर्स व स्वच्छता ब्रिगेड के साथ मिलकर जिला में सफाई अभियान व पौधारोपन कार्यक्रम चलाकर ज्यादा से ज्यादा लोगों तक स्वच्छता के महत्व का संदेश दिया। बता दें कि निरंकारी मिशन के अनुयायियों द्वारा हर वर्ष बाबा हरदेव सिंह जी महाराज के जन्मदिवस पर पूरे देश में 23 व 24 फरवरी को गत 15 वर्षों से स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इस मिशन के अनुयायियों का यह एक सराहनीय कदम है। दूसरे लोगों को भी इनसे प्रेरणा लेकर अपने देश को स्वच्छ बनाने के लिए अभियान में सहयोग के लिए आगे आना चाहिए।
गौरतलब है कि नगर निगम आयुक्त डॉ. प्रियंका सोनी द्वारा स्वच्छ भारत मिशन को लेकर गम्भीरता से कार्य किया जा रहा है, जिसके फलस्वरूप स्वच्छ सर्वेक्षण-2018 में भी करनाल का नाम जल्द ही टॉप शहरों में शामिल होगा। आयुक्त ने बताया कि इस स्वच्छता अभियान में निगम की ओर से टिप्पर वाहन और ट्रैक्टर-ट्रालियां भी शामिल की गई थी, ताकि कूड़े-कचरे का उठान साथ-साथ होता रहे और कूड़े के ढेर ना लगें। आयुक्त ने शहर के नागरिकों से भी अपील की है कि वह कूड़ा-कचरा व खाद्य पदार्थों के छिलके इधर-उधर ना फैंके, बल्कि उन्हे निगम द्वारा रखवाए गए नीले व हरे रंग के डस्टबीन में ही डालें।