हरियाणा राज्य सहकारी चीनी मिल प्रसंघ के चेयरमैन चन्द्रप्रकाश कथूरिया ने शुगर मिलों के अधिकारियों को आदेश देते हुए कहा कि वह खेतों में गन्ने की खड़ी फसल का दोबारा से सर्वे करवाएं ताकि जिस मिल में गन्ने की कमी है या जिस मिल को गन्ना अलाट किया है, उन मिलों में किसानों के अतिरिक्त गन्ने का बांड किया जा सके। अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि किसानों का पूरा का पूरा गन्ना शुगर मिलों द्वारा लिया जाए ताकि किसानों को कोई परेशानी न हो। कथूरिया ने शनिवार को शुगर मिल करनाल में प्रदेश की को-आपरेटिव शुगर मिलों के चीफ इंजीनियरों एवं केन मैनेजरों की मीटिंग को सम्बोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्राइवेट मिलों में किसानों के अतिरिक्त गन्ने की भेजने की व्यवस्था की जाए ताकि गन्ना किसानों को कोई दिक्कत न हो।
साथ ही कथूरिया ने सभी मिलों के चीफ इंजीनियर को हिदायत देते हुए कहा कि सभी चीफ इंजीनियर यह सुनिश्चित करें कि प्रदेश की शुगर मिलें पूरी पिराई क्षमता पर चले ताकि किसानों का अधिक से अधिक गन्ना लिया जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि जब तक प्रदेश के किसानों का पूरा गन्ना नहीं लिया जाएगा जब तक किसानों का गन्ना खेत में खड़ा है तब तक प्रदेश की शुगर मिलें चलती रहेंगी। इस अवसर पर करनाल शुगर मिल के एम.डी. प्रद्युम्न सिंह, तकनीकी सलाहकार अशोक कुमार मलिक जी, गन्ना सलाहकार आर.एल. यादव, करनाल शुगर मिल के चीफ इंजीनियर वीरेन्द्र दहिया, केन मैनेजर वजीर सिंह सहित समस्त मिलों के गन्ना प्रबंधक व चीफ इंजीनियर मौजूद थे।